Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : नगर निकाय संविदाकर्मियों की हो सकती है छुट्टी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर निकायों में नियमों के विपरीत नौकरी पाने वाले संविदाकर्मियों पर उच्च न्यायायालय के आदेश के बाद तलवार लटक रही है और इनकी सेवाएं समाप्त हो सकती हैं। प्रदेश सरकार ने निकायों में संविदा पर नियुक्त कर्मियांे को हटाए जाने का फैसला किया है। आरोप है कि ऐसे कर्मियों को नियमों के विपरीत जाकर संविदा पर नियुक्त किया गया। प्रदेश के प्रमुख सचिव ने 23 जुलाई 2012 के सर्कुलर से सभी जिलाधिकारियों नगर आयुक्तों और निदेशक स्थानीय निकाय को नियमों के विपरीत नियुक्त संविदा कर्मियों को सेवा से हटाए जाने के निर्देश दिए थे।

इस निर्देश के खिलाफ कन्नौज के नगर पंचायत तिवारगंज व नगर पंचायत समाधान में संविदा पर रखे गए नलकूप चालक, कंप्यूटर आपरेटर व अन्य ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और अपनी याचिका में प्रमुख सचिव के इस परिपत्र को चुनौती देते हुए इसे सरकारी नीति के विपरीत बताया था, लेकिन उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने 26 मई को इसे खारिज कर दिया था।

संविदा कर्मियों ने इसके बाद उच्च न्यायालय की दोहरी पीठ में इसे चुनौती दी थी। अब मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ तथा न्यायमूर्ति पी.के.एस. बघेल की खंडपीठ ने भी संविदाकर्मियों की एकल पीठ के फैसले के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया है। ऐसे में संविदाकर्मियों की नौकरी से छुट्टी हो सकती है।

The word write now will come in handy when tick here for more information you get to story writing

IANS News

राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार

Published

on

Loading

प्रयागराज। योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान कर रही है। प्रयागराज नगरी के साथ ही जिले में गंगा किनारे स्थित निषादराज गुह्य की राजधानी रहे श्रृंगवेरपुर धाम का भी कायाकल्प सरकार कर रही है। श्रृंगवेरपुर धाम में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ रूरल टूरिज्म की भी संभावनाएं विकसित हो रही हैं।

मिल रहा है भव्य स्वरूप
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भ ग्रह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। यूपी की पूर्व की सरकारों में उपेक्षित रहे प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई पहचान दी है। सामाजिक समरसता के प्रतीक इस स्थान को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के साथ अब रूरल टूरिज्म के साथ भी जोड़ कर विकसित किया जा रहा है।
प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह बताती हैं कि श्रृंगवेरपुर धाम का कायाकल्प का कार्य समापन के चरण में है। इसके अंतर्गत यहां ₹3732.90 लाख की लागत से निषादराज पर्यटन पार्क स्थल का निर्माण कार्य दो फेज में किया गया है। निषादराज पार्क (फेज-1) के निर्माण हेतु ₹ 1963.01 लाख के बजट से निषादराज एवं भगवान श्रीराम मिलन की मूर्ति की स्थापना व मूर्ति के पैडेस्टल का कार्य, पोडियम का कार्य, ओवर हेड टैंक, बाउण्ड्रीवाल, प्रवेश द्वार का निर्माण, गार्ड रूम आदि कार्य कराया गया। इसी तरह श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क (फेज-2) के ₹ 1818.90 लाख के बजट से इस भगवान श्रीराम के निषादराज मिलन से सम्बन्धित गैलरी , चित्रांकन, ध्यान केन्द्र, केयर टेकर रूम, कैफेटेरिया, पॉथ-वे, पेयजल व टॉयलेट ब्लॉक, कियास्क, पार्किंग, लैंड स्केपिंग, हॉर्टिकल्चर,आउटर रोड, सोलर पैनल, मुक्ताकाशी मंच आदि कार्य कराए गए हैं। 6 हेक्टेयर में बनाए गए इस भव्य पार्क का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

रूरल टूरिज्म का हब बनेगी निषादराज की नगरी
धार्मिक और आध्यत्मिक पर्यटन के साथ श्रृंगवेरपुर धाम को ग्रामीण पर्यटन के साथ जोड़कर विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है ।अपराजिता सिंह के मुताबिक रूरल टूरिज्म के अन्तर्गत श्रृंगवेरपुर धाम को विकसित किये जाने के लिए सबसे पहले यहां ग्रामीण क्षेत्र में होम स्टे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए यहां स्थानीय लोगों को अपने यहां मड हाउस या हट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को कुछ अलग अनुभव हो सके। इन सभी स्थानों पर थीमेटिक पेंटिंग होगी, स्थानीय खानपान और स्थानीय संस्कृति को भी यहां संरक्षित किया जाएगा । पर्यटक भी यहां स्टे करने के दौरान स्थानीय ग्रामीण क्राफ्ट का हिस्सा बन सके ऐसी उनकी कोशिश है।

Continue Reading

Trending