ऑफ़बीट
हवस की सबसे सस्ती और बड़ी बाज़ार, जहां 124 रूपए में मिल जाती हैं 12 साल की लड़की
कोलकाता। आज हम आप लोगो का ध्यान कुछ पल के लिए खीचना चाहते हैं। आज हम आप लोगो के सामने ऐसे मुद्दे पर बात कर रहे हैं। जो बहुत सुनने में आता हैं। पर ये कब तक सुनने को मिलेगा। शायद आपको याद हो जब कहीं भी रेप केस की घटना सामने आती है। तो लोग बहुत बड़ी बाते और धरना प्रदर्शन करते लेकिन क्या उनको इन बच्चियों का दर्द नही दिखता या वो सोचते हैं की इस मुद्दे को उठा कर फेमस नही होंगे ?
आज हम आपको एक ऐसे दर्द से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो शायद हम लोग देखते हैं लेकिन हम लोग कभी भी उनका दर्द नही समझ पाते हैं।
कोलकाता में स्थित सोनागाछी एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया बताया जाता है लेकिन ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि किसी जमाने में ये जगह सिर्फ नाच-गाने के लिए मशहूर हुआ करती थी। लोग अपना मनोरंजन करने यहां आते थे। वक्त के साथ इस जगह का रूप भी पूरी तरह से बदल गया है।
आज इस जगह कई गैंग देह-व्यापार का धंधा चला रहे हैं। इस जगह पर 18 साल से कम उम्र की करीब 14 हजार लड़कियां सेक्स व्यापार में शामिल हैं। लेकिन उसे बड़ी बात यह है जो यहां पैदा होने वाली बच्चियों हैं उनकी की जिंदगी तो शुरुआत से ही नर्क होती है।
आपको पता है यहाँ पर हवस मात्र 124 रूपये में बुझ जाती हैं। क्या हुआ हैरान हो रहे हैं या आप भी इस स्वर्ग में जाने की सोच रहे हैं। वैसे बहुत लोगो के लिए तो ये ख़ुशी की बात होगी, समझ सकते हैं बहुत लोगो की तो जिन्दगी इसी पर टिकी हैं। और उससे बड़ा सच भी यह हैं की ऐसे लोगो की वजह से आज ये लड़कियां हर रोज किसी न किसी की आग बुझाने पर मजबूर है। और इनाम भी देखो हमारे समाज ने क्या दिया हैं बनाया भी उसने और वैश्य नाम भी दे दिया।
हमारे देश में देह व्यापार को आज भी कानूनी तौर पर अनुमति नहीं दी गई है। इसके बावजूद ऐसे कई रेड लाइट एरिया धड़ल्ले से चल रहे हैं। रोजाना यहां लड़कियां लाई जाती हैं और इस नर्क में उम्रभर सड़ने के लिए उन्हें यहां छोड़ दिया जाता है। दिनों दिन यह कारोबार पैर पसार रहा है। ऐसी ही एक जगह है सोनागाछी जहां पैदा होने वाली लड़कियां अभिशाप भुगतने को मजबूर हो जाती हैं।
लड़कियों की दर्दनाक जिंदगी…
आपको बता दे इन वैश्याओं की जो लड़कियां पैदा होती उनको को छोटी उम्र में ही जिस्म की इस मंडी में बेच दिया जाता है या फिर उन्हें कम उम्र में ही देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता है।
आप जानकर चौंक जाएंगे कि यहां 12 से 17 साल की लड़कियां मर्दों के साथ सोनेके लिए मजबूर की जाती हैं। मात्र 124 रूपये के लिए साथ ही यहां कोई भी फोटोग्राफर या पत्रकार पैर नहीं रख सकता।
इन लडकियों का दर्द देख कर और कोलकाता के इस रेडलाइट एरिया पर एक फिल्म भी बन चुकी हैं जिसका नाम हैं Born Into Brothels ।
इस फिल्म को ऑस्कर सम्मान भी मिला है। इस फिल्म में भी इन बदनाम गलियों की सच्चाई को दिखाया गया है। इन तस्वीरों को सौविद दत्ता ने अपने कैमरे में कैद किया है, जिसे The Price of a Child नाम दिया गया है।
ऑफ़बीट
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.
लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.
महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’
राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं