Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जिंदल विश्वविद्यालय के छात्रों का सीआईआई, एनडीबी, एलएएमपी आदि संस्थानों में प्लेसमेंट

Published

on

Loading

सोनीपत (हरियाणा), 21 जून (आईएएनएस)| ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीई) के जिंदल स्कूल ऑफ गवर्मेट एंड पब्लिक पॉलिसी (जेएसजीपी) ने अकादमिक वर्ष 2018-19 के लिए अपना प्लेसमेंट सीजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। इसके जरिए स्नातक छात्रों को कई नामी कंपनियों के साथ अपना करियर शुरू करने का मौका मिला। इसमें प्रमुख रूप से नौकरियों की पेशकश भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स, स्पोर्ट्स न्यूज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) विकासशील देशों के लिए अनुसंधान और सूचना प्रणाली (आरआईएस), इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) और संसद सदस्यों के विधायी सहायक (एलएएमपी) फेलोशिप, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट, साइबर पीस फाउंडेशन, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी अकादमी, अकाउंटबिलिटी इंडिया, इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन सेटलमेंट्स (आईआईएचएस), इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई), हरियाणा-मुख्यमंत्री के गुड गवर्नेस एसोसिएट, नवज्योति फाउंडेशन, और न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की तरफ से की गई।

जेजीयू के वाइस चांसलर डॉ सी.राज कुमार ने करियर अवसरों के बारे में कहा,अतीत में लोक नीति का अध्ययन प्रशासनिक सेवा करियर या अकादमिक पदों तक ही सीमित माना जाता था। हालांकि, जेएसजीपी ने इस धारणा को तोड़ दिया है और इसमें कई तरह के करियर विकल्प खोले हैं और यूपीएससी और पीएचडी से आगे जाकर स्नातक छात्रों के लिए विभिन्न पूर्णकालिक पदों का रास्ता दिखाया है। हमारे छात्र कॉर्पोरेट क्षेत्र, दूतावासों, थिंक टैंक, सलाहकार, गैर सरकारी संगठनों और अंतर सरकारी निकायों में पूर्णकालिक पदों पर अपनी जगह बना रहे हैं।

जेएसजीपी के डीन प्रोफेसर आर. सुदर्शन ने कहा,हमारा लक्ष्य करियर के अवसरों को विस्तृत करना है जो लोक नीति के स्नातोत्तर छात्रों के लिए आकर्षक और बेहतर हो। बहुत से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थान जिसमें गैर-लाभकारी क्षेत्र और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी वाले संगठन (सीएसआर) भी शामिल हैं, जेएसजीपी से स्नातक छात्रों को ले रहे हैं। उनमें से कई ने इंटर्नशिप और कैपस्टोन परियोजनाओं की पेशकश के लिए हमारे विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending