मुख्य समाचार
सड़क सुरक्षा से रोज बचेगी 400 जानें
नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)| भारत में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों की संख्या दुनिया में दूसरे नंबर पर है। यहां सड़क दुर्घटना के कारण प्रति वर्ष लगभग 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
इस प्रकार, यहां सड़क दुर्घटना के कारण हर घंटे 17 लोगों की मौत हो जाती है। सड़क सुरक्षा उपाय अपनाकर रोज 400 जानें बचाई जा सकती हैं। इसके अलावा हर साल सड़क दुर्घटनाओं में अन्य 5 लाख लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। भारत में सभी गैर-प्राकृतिक आकस्मिक मौतों में से 44 प्रतिशत से अधिक और 18 से 30 वर्ष की आयु के सभी लोगों में से 51 प्रतिशत लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के कारण हो जाती है।
सड़क दुर्घटनाओं की चपेट में रोज जान गंवाने वाले लोगों को बचाने के मूल उद्देश्य के साथ अग्रणी उपभोक्ता संरक्षण समूह कंज्यूमर वॉयस ने गुरुवार को ‘सड़क सुरक्षा को राष्ट्रीय प्राथमिकता’ बनाने की अपील करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस पहल को 30 साल पुराने मोटर वाहन अधिनियम 1988 पर केंद्रित किया गया जिसके लिए भारत में सड़क सुरक्षा परिदृश्य में जबरदस्त बदलावों के मद्देनजर तत्काल संशोधन की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सांसद परवेश वर्मा सड़क दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों, सिविल सोसायटी संगठनों, सांसदों और सड़क सुरक्षा गठबंधन के साझेदार संगठनों ने देश में सड़क सुरक्षा की भयानक स्थिति पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और प्रधान न्यायाधीश के नाम ज्ञापन पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किया।
भारत ने ब्रासीलिया घोषणा पर हस्ताक्षर किया है, इस प्रकार यह 2020 तक सड़क दुर्घटना के कारण मौत और चोट को आधा करने के लिए खुद के प्रति और दुनिया के प्रति भी प्रतिबद्ध है।
सांसद परवेश वर्मा ने कहा, मैं खुद एक दुर्घटना का शिकार हुआ हूं। जैसा कि आपको पता होगा मैंने अपने पिता को एक सड़क दुर्घटना में खो दिया। प्रत्येक और हर जिन्दगी बहुत जरूरी है और हमें सब कुछ करना चाहिए उसे बचाने के लिए। अब प्रस्तावित बिल मोटर व्हीकल अमेंडमेंट बिल इंडिया की सड़को को मजबूत बनाएगा। मैं अब क्रैश विक्टिम्स के साथ मिलकर मोदी जी से अपील करेंगे कि हमारी सड़कों को सुरक्षित किया जाए।
वर्ष 1988 में भारत की कुल जनसंख्या 83 करोड़ थी और 2017 में यह 132 करोड़ हो गई। 1988 में सड़क दुर्घटना के कारण होने वाली मौत की संख्या 49,218 थी और वर्ष 2017 में सड़क दुर्घटना के कारण होने वाली मौत की संख्या 1,46,377 हो गई। लेकिन सड़क सुरक्षा परिदृश्य में भारी बदलाव के बावजूद अब भी हमारे पास मोटर वाहन अधिनियम, 1988 ही है।”
इस अवसर पर कंज्यूमर वाइस के सीओओ आशिम सान्याल ने कहा, हर दुर्घटना परिवार और समाज पर एक अविस्मरणीय दर्द छोड़ देती है, लेकिन रोजाना होने वाली दुर्घटनाएं समाज को खराब कर रही हैं और सिर्फ आंकड़ों को कम कर रही हैं। इसलिए हमने अपनी अपील में शामिल होने के लिए साहिब सिंह वर्मा की सड़क दुर्घटना की मौत के बाद खुद को पीड़ित मानने वाले सांसद परवेश वर्मा सहित भयानक सड़क दुर्घटना से जीवित लोगों और उनके परिवारों को अपनी कहानियां बताने के लिए आमंत्रित किया।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।
बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, खुद भी लगाई झाड़ू
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान