Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी के शासन में कानून-व्यवस्था ध्वस्त : माकपा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।

माकपा ने कहा कि कानून तोड़ने वालों को सजा नहीं होने से लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है।

मोदी सरकार के चार साल के शासन का जिक्र करते हुए माकपा ने एक बयान में कहा है कि इस दौरान लोगों की आजीविका पर अभूतपूर्व हमले हुए।

माकपा ने कहा कि मुसलमानों और दलितों पर कातिलाना हमले कर सांप्रदायिक ध्रुव्रीकरण को बढ़ावा दिया गया, जिससे संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएं और स्वतंत्र संवैधानिक प्राधिकरण कमजोर हुए।

वाम दल ने कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी के परिणामस्वरूप कमजोर आर्थिक गतिविधियों के बावजूद पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बेशुमार इजाफा होने से मंहगाई उत्तरोत्तर बढ़ी है।

माकपा ने कहा, कृषि क्षेत्र का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है और किसानों की खुदकुशी के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है।

माकपा ने कहा, देशभर में, खासतौर से भाजपा शासित प्रदेशों में नफरत का माहौल चिंता का विषय है, जिससे हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं।

वाम दल ने कहा है, गोरक्षा और मॉरल पुलिसिंग के नाम पर निजी संगठन हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं और मॉब लिंचिंग और नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दिल दहलाने वाली घटनाएं बढ़ रही हैं।

माकपा ने कहा है, हाल ही में झारखंड में पांच महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना काफी वीभत्स है। भाजपा सरकार ने मामला दर्ज करने और दोषियों को सजा दिलाने से मना कर दिया।

Continue Reading

नेशनल

केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।

दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?

Continue Reading

Trending