मुख्य समाचार
बैडमिंटन : एशियाई खेलों में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे सिंधु, श्रीकांत
नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने जकार्ता में होने वाले 2018 एशियाई खेलों के लिए बुधवार को 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। पुरुष टीम का नेतृत्व वर्ल्ड नम्बर-7 किदाम्बी श्रीकांत करेंगे जबकि इस टीम में वर्ल्ड नम्बर-13 एच.एस. प्रणॉय भी शामिल हैं। महिला टीम का नेतृत्व वर्ल्ड नम्बर-3 पीवी सिंधु कर रही हैं जबकि इस टीम में वर्ल्ड नम्बर-10 सायना नेहवाल भी हैं।
एशियाई खेलों के लिए चुनी गई टीम अनुभव तथा युवा ऊर्जा का शानदार मिश्रण है। इस में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी पुरुष युगल मुकाबलों में भारत की चुनौती पेश करेंगे जबकि महिला युगल में एन. सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा गोल्डकोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की सफलता को दोहराने की कोशिश करेंगी।
बीएआई ने अपने इतिहास में पहली बार बाकी के खिलाड़ियों के चयन के लिए बेंगलुरू और हैदराबाद में ट्रायल्स आयोजित कराए और घरेलू खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे आने का मौका दिया।
चयन समिति ने सौरव वर्मा, अस्मिता चालिहा, साई उजिथा राव, गायत्री गोपीचंद, आकर्षी कश्यप, रितुपर्णा पांडा और आरती सारा सुनिल का चयन इस प्रतियोगिताओं के आधार पर किया।चयन समिति ने बेंगलुरू में बैठक किया और छह महीने के पीरियड में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की निरंतरता और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए टेनिंग कैम्प में हिस्सा लेने वाले कोचों की राह पर एशियाई खेलों की टीम का चयन किया।
बीएआई के अध्यक्ष डॉक्टर हिमंता विस्वा सरमा ने एशियाई खेलों के लिए चुने गए खिलाड़ियों को बधाई दिया और कहा, चयन समिति ने शानदार काम किया है। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और जायज बनाए रखने के लिए चयन समिति ने कुछ नियम बनाए थे। घरेलू क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन कर सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया के दौरान वरीयता दी गई। जिन दो खिलाड़ियों के अंक बराबर रहे, उनके बीच के मुकाबले के परिणाम को ध्यान में रखा गया और फिर अंतिम फैसला लिया गया। मैं यहां कह सकता हूं कि चयनित खिलाड़ी इस स्थान के लिए पूरी तरह योग्य हैं और वे हर हाल में देश का प्रतिनिधित्व करने की काबिलियत रखते हैं। मैं इन खिलाड़ियों को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि ये जर्काता में देश का नाम रोशन करेगे।
भारतीय टीम ने गोल्डकोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते थे और अब उससे जर्काता में अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद है। साल 2014 के एशियाई खेलों में भारतीय टीम को सिर्फ एक कांस्य पदक मिला था लेकिन इस बार भारत को एकल स्पर्धाओं में भी पदक मिलने की उम्मीद है। भारत के लिए एशियाई खेलों में अंतिम व्यक्तिगत पदक 1982 में नई दिल्ली में सैयद मोदी ने जीता था।
बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, बीएआई ने एक नई पहल की है। यह सुनिश्चित किया गया है कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके और रिजर्व बेंच का अधिक से अधिक उपयोग हो सके। हमने एक बेहद शक्तिशाली टीम चुनी है और हमे एशियाई खेलो में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हमारी टीम में युवा और अनुभवी, हर तरह के खिलाड़ी हैं। हमें आशा है कि हमारे खिलाड़ी जकार्ता में व्यक्तिगत स्तर पर भी चमक दिखाएंगे और अधिक से अधिक पदक के साथ लौटेंगे।
18वें एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से जकार्ता में होने जा रहा है। बैटमिंटन स्पर्धाएं 19 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेंगी।
नेशनल
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।
दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?
-
प्रादेशिक3 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
-
नेशनल3 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
खेल-कूद3 days ago
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज
-
नेशनल3 days ago
UDAIPUR ROYAL FAMILY : राजघराने में पिछले दो दिनों से राजतिलक विवाद सुर्खियों में, जानें क्यों हो रहा बवाल
-
उत्तराखंड3 days ago
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से लौटते हुए देहरादून में, परिचित दुकानदारों एवं आम लोगों से की मुलाकात
-
मनोरंजन2 days ago
साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक