मुख्य समाचार
साइरस को हटाने के टाटा संस के फैसले पर एनसीएसटी की मुहर
मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने सोमवार को टाटा संस के बोर्ड निदेशकों द्वारा साइरस मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने के 24 अक्टूबर, 2016 के फैसले को बरकरार रखा है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मिस्त्री के कार्यालय ने इस फैसले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया, जबकि टाटा संस ने फैसले का स्वागत किया है।
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, फैसले ने इस बात की दोबारा पुष्टि कर दी है कि टाटा संस और इसकी संचालक कंपनियों ने हमेशा निष्पक्ष तरीके से और अपने शेयरधारकों के बेहतरीन हित के लिए काम किया है। टाटा समूह हमेशा पारदर्शिता और वैश्विक मानकों के अच्छे कार्पोरेट शासन के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा इसके लिए प्रतिबद्ध बना रहेगा।
उन्होंने कहा, टाटा संस उम्मीद करता है कि कंपनियों के बड़े हित से जुड़े सभी संबंधित लोग, शेयरधारक और लोग एनसीएलटी, मुंबई के फैसले को अंतिम रूप में देखेंगे।
एनसीएलटी ने अपने फैसले में कहा कि टाटा संस का निदेशक मंडल कार्यकारी अध्यक्ष को हटाने में सक्षम है और बोर्ड सदस्य से हटाए गए मिस्त्री अपना भरोसा खो चुके हैं।
मिस्त्री की टाटा संस के बोर्ड में फिर से नियुक्त करने की याचिका को खारिज करते हुए, एनसीएलटी ने कहा कि मिस्त्री खुले तौर पर बोर्ड के विरुद्ध चले गए थे और इस प्रकार वह कंपनी के विरुद्ध चले गए थे।
साइरस मिस्त्री के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, एनसीएलटी का फैसला निराशाजनक है, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं है। हम दुराग्रही बहुसंख्यक क्रूर शासन के खिलाफ टाटा संस के सभी शेयरधारकों और अल्पमत शेयरधारकों के हितों की सुरक्षा और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
एनसीएलटी ने यह बहुप्रतीक्षित फैसला मिस्त्री की याचिका पर दिया है, जिसकी सुनवाई बी.एस.वी. प्रकाश कुमार और वी. नल्लासेनापति की विशेष पीठ कर रही थी। मिस्त्री को 2016 में टाटा संस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद भारतीय कॉरपोरेट जगत में भूचाल आ गया था।
इसके बाद मिस्त्री ने टाटा समूह की छह कंपनियों के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन एनसीएलटी के समक्ष समूह और इसके उत्तराधिकारी पूर्व अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा के निर्णय को चुनौती दी थी।
सायरस इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और शापूरजी पालोनजी ग्रुप के स्टर्लिग इंवेस्टमेंट ग्रुप ने टाटा संस के निदेशकों और टाटा ट्रस्ट्स के ट्रस्टियों के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में बाहरी द्वारा संगठन के कानून का दुरुपयोग और शासन व नैतिक मूल्यों के समाप्त होने समेत अन्य चीजों के आरोप लगाए थे।
साइरस के कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, हमारी सैद्धांतिक लड़ाई हमेशा टाटा समूह को उच्च मानकों, सर्वोत्तम कार्यो और सबसे महत्वपूर्ण सर्वोत्तम मूल्य प्रणालियों वाले इसके बेहतर दिन को फिर से बहाल करने के लिए रही है। चाहे यह कितना भी मुश्किल हो, जिन शेयरधारकों ने हमेशा टाटा समूह का समर्थन किया है, उनके लिए हमारा कर्तव्य है कि उन लोगों से टाटा समूह की रक्षा की जाए, जो इसे बर्बाद करना चाहते हैं।
अधिकारिक सूत्रों ने इस बात की ओर इशारा किया है कि मिस्त्री एनसीएलटी के फैसले को राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीली न्यायाधिकरण(एनसीएलएटी), नई दिल्ली में चुनौती दे सकते हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर