मुख्य समाचार
एलजी ने ‘कृत्रिम बुद्धिमत्तायुक्त टीवी’ लांच किया
नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)| एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने सोमवार को भारतीय बाजार में टेलीविजन की बहु-प्रतीक्षित श्रृंखला को लांच किया, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) थिनक्यू की खूबी से सुसज्जित है।
इस नई श्रृंखला में ओएलइडी, सुपर यूएचडी, यूएचडी और स्मार्ट टीवी कैटेगरी के तहत विभिन्न मॉडल शामिल हैं। नई रेंज को सुविधा का नया स्तर, बेहतरीन कनेक्टिविटी और टीवी देखने के अनुभव को का बेहद शानदार बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। ये टेलीविजन एचडीआर के पूरे पैलेट को सपोर्ट करते हैं, जिसमें डॉल्बी विजन, टेक्निकलर द्वारा एडवांस्ड एचडीआर, एचडीआर 10 प्रो, एचएलजी प्रो शामिल हैं। इनकी मदद से आप घर बैठकर ही सिनेमा का असली अनुभव कर सकते हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एलजी का ओएलईडी टीवी (अल्फा) 9 इंटेलिजेंट प्रोसेसर से युक्त है जिसमें दर्शक वास्तविक अंदाज में टीवी देखने का आनंद उठा लकते हैं। टीवी पर कलर काफी परफेक्ट है और किसी भी एंगल से देखने पर टीवी की तस्वीरें काफी स्पष्ट दिखाई देती हैं। इन सभी खूबियों को डॉल्बी एटमोस से संयोजित किया गया है और इसमें ऑब्जेक्ट-आधारित सराउंड साउंड है जोकि बेहद खूबसूरती से सीन में प्रत्येक ऑब्जेक्ट की गतिविधि को कैप्चर करती है।
बयान में कहा गया कि एलजी टीवी एआई कार्यप्रणाली से लैस है। अब उपभोक्ता टीवी के फंक्शन को कंट्रोल करने के लिए रिमोट में सीधे बात कर सकते हैं। वह टीवी पर अपना मनपसंद कार्यक्रम खोज सकते हैं, टीवी की सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं, शेड्यूल को मैनेज कर सकते हैं और जानकारी हासिल कर सकते हैं।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में होम एंटरटेनमेंट के निदेशक यॉनचुल पार्क ने कहा, कंपनी के भविष्य में आने वाले सभी उत्पादों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता से सुसज्जित किया जाएगा। टीवी देखने का अनुभव और शानदार एवं सहज बनाने के लिए गहन रिसर्च के बाद एआई की कार्यप्रणाली को सभी टेलीविजन में शामिल किया गया है। वास्तव में हमने स्मार्ट टीवी की पूरी रेंज को एआई कार्यप्रणाली से सुसज्जित करने के लिए कदम उठाया है।
नेशनल
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।
दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?
-
नेशनल3 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
खेल-कूद3 days ago
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज
-
नेशनल3 days ago
UDAIPUR ROYAL FAMILY : राजघराने में पिछले दो दिनों से राजतिलक विवाद सुर्खियों में, जानें क्यों हो रहा बवाल
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार, आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 302 दर्ज किया गया
-
मनोरंजन2 days ago
साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक
-
वीडियो3 days ago
VIDEO : सबको पसंद है गोलगप्पे
-
नेशनल2 days ago
‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का शुभारंभ
-
अन्य राज्य2 days ago
बिहार के दंपति ने अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेचा