मुख्य समाचार
भारतीय उद्योग में बढ़ती इंटरनेट ऑफ थिंग्स की पैठ
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय उद्योग में ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी)’ के बढ़ते चलन से आने वाले दिनों में इसकी पैठ उपभोक्ताओं के मुकाबले उद्योग में अधिक हो जाएगी। इस संबंध में बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ऊर्जा, युटिलिटी, विनिर्माण, परिवहन व लॉजिस्टिक्स और कृषि क्षेत्र में ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ के इस्तेमाल होने से 2020 तक उद्योग में इसकी पैठ उपभोक्ताओं के मुकाबले ज्यादा देखने को मिलेगी।
‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ एक ऐसी व्यव्यस्था है जिसमें भौतिक उपयोग की वस्तुएं या डिवाइस इंटरनेट से जुड़ी होती हैं और बगैर किसी तार के इसका उपयोग किया जाता है।
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और डेलॉयट की ओर से संयुक्त रूप से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आईओटी के क्षेत्र में 12 अरब डॉलर से अधिक के कारोबार का अवसर है और औद्योगिक आईओटी का हिस्सा उपभोक्ता आईओटी के मुकाबले अधिक होन की संभावना है।
यह रिपोर्ट बुधवार को यहां ‘आईओटी फॉर स्मार्ट इंडिया’ समिट के अवसर पर जारी की गई।
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 तक ऊर्जा और युटिलिटी के क्षेत्र में इसका योगदान बाजार हिस्सेदारी का तकरीबन 25 फीसदी हो सकता है। वहीं, औद्योगिक विनिर्माण में इसका योगदान 18 फीसदी होने की उम्मी है।
आईएएमएआई आईओटी कमेटी की सह-अध्यक्ष और भारती एयरटेल की ग्लोबल सीआईओ हरमीन मेहता ने कहा, भारत आईओटी की शक्ति का लाभ उठाने को तैयार है क्योंकि इसमें देश में विकास के व्यापक अवसर पैदा करने की ताकत है।
उन्होंने कहा, हम हितधारकों के साथ मिलकर बेहतर इकोसिस्टम बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, जिससे आईओटी के रहस्य से पर्दा हटेगा और आईओटी का संपर्क बढ़ाने व डिवाइस प्रोटोकॉल, सुरक्षा और व्यापक स्तर पर उत्पादन और लागत प्रभावकारिता की कवायद के लिए नीति बनाने का कार्य होगा।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।
बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान