Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अमेरिका ने कम्बोडियाई चुनाव की आलोचना की

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 30 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिकी सरकार ने रविवार को कम्बोडिया में 29 जुलाई को हुए ससंदीय चुनाव की आलोचान की है, जिसमें सत्तारूढ़ कम्बोडियन पीपुल्स पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

सीपीपी ने रविवार को हुए आम चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा पिछले साल मुख्य विपक्षी कम्बोडिया नेशनल रेस्क्यू पार्टी को गैरकानूनी घोषित किए जाने के बाद जीत की वास्तविकता पर संदेह है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकाबी-सैंडर्स ने एक बयान में कहा, दोषपूर्ण चुनाव, जो देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी को बाहर करता है, यह कम्बोडिया के संविधान में लोकतांत्रिक प्रणाली की स्थापना को लेकर एक बड़ा झटका है।

बयान में कहा गया है कि रविवार को हुए चुनाव 1991 के पेरिस शांति समझौते के बाद से राजनीतिक सुलह और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में कम्बोडिया की उपलब्धियों की कमी को दर्शाते हैं।

29 जुलाई को हुए मतदान के लिए करीब 83 लाख कम्बोडियाई पंजीकृत थे, जिनमें से ज्यादातर छोटे, हाल ही में गठित दलों के 19 अन्य उम्मीदवार सीपीपी और प्रधानमंत्री हुन सेन के खिलाफ लड़ रहे हैं, जिन्होंने 1985 से दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र पर शासन किया है।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending