Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

खेल महोत्सव में दिया जाएगा ‘सेव द चाइल्ड’ का संदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| द्वारका के सेक्टर 10 स्थित वेलकम होटल में स्पोर्ट्स कंपनी डिकैथलॉन द्वारा 15 एवं 16 को सितम्बर को बच्चों एवं महिलाओं के लिए आयोजित स्पोर्ट्स फेस्टिवल के तहत साइकलिंग, फन एक्टिविटी व इंफार्मेटिव वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 10,000 से ज्यादा महिलाएं एवं बच्चें हिस्सा लेंगें और देश में ‘सेव द चाइल्ड’ का संदेश देंगे। डिकैथलॉन से संबंद्ध अश्विनी राठौर ने बताया कि खेलों में रुचि रखने वालों के लिए विभिन्न खेलों की जानकारी देने के साथ ही किस खेल को अपनाने से स्वास्थ्य संबंधी रुकावटें नहीं आती, उसकी जानकारी विषेशज्ञों द्वारा दी जाएगी। दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्टिवल में साइकिल रैली, स्केटिंग चैलेंज और योग की वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा दोनों दिन आर्चरी, गोल्फ, पुटिंग, टेबल टेनिस, हाईकिंग, टर्न बॉल, पुष अप फार लाइफ व पुल अप फार लाइफ सहित कुछ कॉमन आयोजन भी होगें।

इस अवसर पर आईएम स्पोर्ट्स की डायरेक्टर रुचि ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों की साइकिल रैली विश्व में बच्चों को बचाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने का संदेश देगी।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending