मुख्य समाचार
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 225 अंक ऊपर (राउंडअप)
मुंबई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 224.50 अंकों की तेजी के साथ 38,242.81 पर और निफ्टी 59.95 अंकों की तेजी के साथ 11,536.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 143.54 अंकों की तेजी के साथ 38,161.85 पर खुला और 224.50 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 38,242.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,320.96 के ऊपरी स्तर और 37,912.50 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। रिलायंस (2.80 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.21 फीसदी), कोल इंडिया (2.05 फीसदी), सन फार्मा (2.00 फीसदी) और कोटक बैंक (1.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – यस बैंक (1.42 फीसदी), मारुति (1.33 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.45 फीसदी), इंफोसिस (0.25 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.20 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 49.78 अंकों की तेजी के साथ 16,317.18 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 76.46 अंकों की तेजी के साथ 16,804.22 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.2 अंकों की तेजी के साथ 11,514.15 पर खुला और 59.95 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 11,536.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,562.25 के ऊपरी और 11,436.05 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में 15 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (2.20 फीसदी), ऊर्जा (2.12 फीसदी), बिजली (1.21 फीसदी), तेल और गैस (1.15 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (1.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे – दूरसंचार (0.30 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.16 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.13 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,619 शेयरों में तेजी और 1,102 में गिरावट रही, जबकि 169 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।
बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव