Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 88.77 रुपये पहुंचा

Published

on

Loading

मुंबई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| राज्य के सबसे बड़े सार्वजनिक त्योहार गणेशोत्सव से कुछ हफ्ते पहले, महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल-डीजल की कीमत 88.77 रुपये पहुंच चुकी है, जो शायद देश में सबसे ज्यादा है। परभणी जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय देशमुख ने कहा कि यहां तक कि डीजल की कीमत भी तेजी से बढ़ रही है और गुरुवार को 76.59 रुपये प्रति लीटर पर बिकी, जिससे आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

अखिल महाराष्ट्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (फम्पेडा) के अध्यक्ष उदय लोध ने कहा कि अमरावती में पेट्रोल 88.25 रुपये और औरंगाबाद में 87.96 रुपये प्रति लीटर है। नागपुर में 87.39 रुपये, मुंबई में 86.91 रुपये और पुणे के लिए 86.71 रुपये प्रति लीटर पर है।

ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली दारुवाला ने कहा कि महाराष्ट्र में पेट्रोल की औसत दर 86.80 रुपये और डीजल की 74.69 रुपये है, जो 0.25 रुपये से कम/ज्यादा है।

उन्होंने कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का कारण कच्चे तेल की कीमत 77 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने और डॉलर के खिलाफ रुपये की गिरावट 72 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंचने को दिया।

अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक-आर्थिक फैक्टर्स के अलावा ईरान और ओपेक देशों के द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि नहीं करना भी शामिल है। दारुवाला ने कहा कि वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में हर एक डॉलर की बढ़ोतरी से भारत में 1.50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़ सकता है।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending