Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गुटखा घोटाला : सीबीआई ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि तमिलनाडु में कई करोड़ के गुटखा घोटाले के संबंध में जेयम इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स और निदेशकों, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि एजेंसी ने जेयम इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स और निदेशकों ए.वी. माधव राव और उमा शंकर गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

सूत्र ने कहा कि एजेंसी ने खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग के एक निर्दिष्ट अधिकारी पी सेंथिल मुरुगन और केंद्रीय आबकारी विभाग के अधीक्षक एन.के. पांडियन को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई द्वारा यह गिरफ्तारी बेंगलुरु, मुंबई, पुड्डचेरी, तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूवर व तूतीकोरिन और आंध्रप्रदेश के गुंटूर में 35 जगहों पर छापा मारने के एक दिन बाद की गई है।

एजेंसी ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभाष्कर और पुलिस महानिदेशक टी.के. राजेंद्रन के परिसर में छापेमारी की थी।

सीबीआई ने 29 मई को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत 26 अप्रैल को महाराष्ट्र उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क, तमिलनाडु सरकार, खाद्य सुरक्षा विभाग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ घोटाले में मामला दर्ज किया था।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending