Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

श्रद्धा की सफलता से गौरवान्वित हूं : सिद्धांत कपूर

Published

on

Loading

मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)| अभिनेता सिद्धांत कपूर जो अपनी आगामी फिल्म ‘पलटन’ की तैयारी कर रहे हैं, ने कहा कि वह इस बात को लेकर बहुत खुश हैं कि उनकी बहन श्रद्धा कपूर बॉलीवुड में अच्छा काम कर रही हैं। सिद्धांत ‘पलटन’ की विशेष स्क्रीनिंग पर श्रद्धा के साथ मीडिया से मुखातिब हो रहे थे, जहां उन्होंने यह बात कही। इस दौरान उनके साथ शिवांगी कोल्हापुरी, पद्मिनी कोल्हापुरी, हर्षवर्धन राणे, दीपिका कक्कड़, अर्जुन रामपाल, जे.पी दत्ता. सोनल चौहान, मोनिका गिल और रूप राठौड़ मौजूद थे।

श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।

अपनी छोटी बहन की तारीफ करते हुए सिद्धांत मे कहा, वह बहुत ही मेहनती है। श्रद्धा ने बतौर अभिनेत्री स्त्री, एबीसीडी : एनी बडी कैन डांस, बागा और हैदर जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है।

उन्होंने कहा, वह किरदार में बहुत ही आसानी से घुस जाती हैं और निकल भी बहुत जल्दी जाती है। वह अब मेरे साथ सायना नेहवाल की बायोपिक के बारे में बात कर रही हैं। मुझे उनका भाई होने पर गर्व है।

सिद्धांत से जब पूछा गया कि वह किस तरह की फिल्मों में काम करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, मैं विभिन्न प्रकार के किरदारों को करना चाहता हूं। मैं बस कड़ी मेहनत करना चाहता हूं ताकि सकारात्मक परिणाम मिल सकें।

जे.पी.दत्ता द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो और जे.पी फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘पलटन’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है।

Continue Reading

नेशनल

केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।

दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?

Continue Reading

Trending