Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली में पेट्रोल कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर के पार

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की ऊंची लागत और डॉलर के खिलाफ रुपये में आई कमजोरी के कारण दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की बिक्री रिकार्ड ऊंची कीमत 80 रुपये प्रति लीटर पर की गई। देश के सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमत में शनिवार को 38 से 47 पैसे की बढ़ोतरी की गई।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमतों में 39 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जिससे यह 79.99 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.38 रुपये प्रति लीटर हो गया। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर से अधिक रही।

इसके अलावा डीजल की कीमतों में भी दिल्ली में वृद्धि की गई, जो कि 72.07 रुपये प्रति लीटर से 44 पैसे बढ़कर 72.51 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेची गई।

पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें रिकार्ड ऊंचाई पर है।

अन्य प्रमुख शहरों – मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में क्रमश: 38 पैसे, 41 पैसे और 39 पैसे की बढ़ोतरी हुई तथा यह 87.77 रुपये, 83.54 रुपये और 83.27 रुपये प्रति लीटर की दर से बेची गई।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending