मुख्य समाचार
विकास के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा वक्त की मांग : गैमलिन
इटानगर, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन मंत्री जरकार गैमलिन ने कहा कि व्यापार और वाणिज्य के विकास के साथ ही गुणवत्तापूर्ण और उच्च शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए वक्त की मांग है।
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एनईएफटीयू) के चौथे स्थापना दिवस पर गैमलिन ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि किस तरह एनईएफटीयू ने अरुणाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नए दरवाजों को खोला है।
गैमलिन ने कहा, एनईएफटीयू ने उन छात्रों के लिए दरवाजे खोले हैं, जो विभिन्न कोर्सेज में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। इससे पहले अभिभावकों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में भेजना पड़ता था, जिससे उन पर काफी आर्थिक बोझ पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर जंगम कामडुक को सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसर का पुरस्कार दिया गया।
एनईएफटीयू के संस्थापक दिलीप के. नायर ने कहा, हमने बहुत थोड़े से समय में बहुत लंबा सफर तय किया है। एनईएफटीयू में बहुत जल्द नए कैंपस का निर्माण शुरू किया जाएगा। आलो जैसे ग्रामीण क्षेत्र का विकास न होने से अभी हमारे पास बेहद सीमित संसाधन हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए वेस्ट सियांग जिले के लोग भी हमें समर्थन देने और हमारी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
एनईएफटीयू के वाइस चांसलर डॉ. तेजम पाडू ने कहा कि यूनिवर्सिटी में एक साथ सभी विभागों में बदलाव नहीं किया जाएगा। इसकी जगह सभी संभव विभागों के कोर्सेज में छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए धीरे-धीरे परिवर्तन किया जाएगा।
नेशनल
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।
दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?
-
प्रादेशिक3 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
-
नेशनल3 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
प्रादेशिक3 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
प्रादेशिक3 days ago
सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, खुद भी लगाई झाड़ू
-
खेल-कूद3 days ago
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज
-
नेशनल3 days ago
UDAIPUR ROYAL FAMILY : राजघराने में पिछले दो दिनों से राजतिलक विवाद सुर्खियों में, जानें क्यों हो रहा बवाल