Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कुमार सानू के नाम पर पुरस्कार समारोह 20 अक्टूबर को

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाश्र्व गायक कुमार सानू के नाम पर पुरस्कार समारोह 20 अक्टूबर को यहां कुमार सानू विद्या निकेतन की तरफ से आयोजित किया जाएगा, जिसमें संगीत के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिए कुमार सानू अवार्डस प्रदान किए जाएंगे। आयोजकों की तरफ से यहां जारी एक बयान के अनुसार, देश में पहली बार किसी लिविंग लीजेंड गायक के नाम पर अवार्ड दिया जाएगा।

कुमार सानू विद्या निकेतन के न्यासी सुशील तयाल ने बयान में कहा, “भारतीय संगीत को बढ़ावा देने एवं उनके सराहनीय योगदान के लिए कुमार सानू अवार्डस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवार्ड समारोह में आशा भोंसले, कुमार सानू, सोनू निगम, अल्का याग्निक, राजू श्रीवास्तव, हंस राज हंस, आकृति कक्कड़ सहित कई हस्तियां उपस्थित होंगी।”

विद्यालय के चेयरमैन आर. के. सरकार ने कहा, “इस समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी मुख्य अतिथि होंगी। यह समारोह श्री हनुमान धाम, रामनगर के संस्थापक आचार्य श्री विजय जी के उपस्थिति में होगा। सामाजिक न्याय राज्य मंत्री डॉ. विजय सांपला, राज्यसभा सांसद अमर सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता एवं एन. डी. गुप्ता अन्य अतिथियों के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।”

विद्यालय की न्यासी सुप्रिया देब ने कहा, “20 अक्टूबर की शाम संगीत क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए लोगों को लिविंग लेजेंड गायक के नाम पर कुमार सानू अवार्ड दिया जायगा। इस अवार्ड समारोह में कुमार सानू के साथ कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।”

 

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending