खेल-कूद
बीसीसीआई ने 18 नवंबर को बुलाई आपात बैठक
मुंबई| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को वार्षिक आम सभा की बैठक और चुनाव के संबंध में चर्चा करने के लिए 18 नवंबर को चेन्नई में कार्यकारी समिति की आपात बैठक बुलाई। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन सहित तीन अन्य क्रिकेट हस्तियों के नाम का खुलासा किए जाने के बाद बीसीसीआई ने 20 नवंबर को होने वाली वार्षिक बैठक और चुनाव को चार हफ्ते के लिए दोबारा टाल दिया।
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि मुद्गल समिति की जांच में श्रीनिवासन, बीसीसीआई के मुख्य संचालन अधिकारी सुंदर रमन, आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल और श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन सहित कम से कम तीन अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं।
वेबसाइट क्रिकइंफो डॉट कॉम के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्रीनिवासन को दोबारा चुनाव लड़ने की अनुमति न दिए जाने के बाद बीसीसीआई ने आपात बैठक बुलाने का निर्णय किया।
न्यायालय ने कहा कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच पूरी होने तक श्रीनिवासन दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकते। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक सितंबर को दिए फैसले में श्रीनिवासन को चुनाव लड़ने से रोकने के बाद बीसीसीआई इससे पहले भी 30 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक बैठक और चुनाव को टाल चुकी है।
शुक्रवार को आए न्यायालय के फैसले के बाद बीसीसीआई की वार्षिक बैठक को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई थी। बीसीसीआई के वकील सी. ए. सुंदरम ने न्यायालय से वार्षिक बैठक को चार सप्ताह के लिए और स्थगित करने की इजाजत मांगी जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सभी बोर्ड सदस्यों को औपचारिक सूचना नहीं भेजी जा सकी है, लेकिन उन्हें मौखिक रूप से आपात बैठक के संबंध में सूचित कर दिया गया है।
खेल-कूद
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच क दूसरा दिन खत्म हो गया है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की 172 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के चलते भारत के पास अब 218 रन की लीड है। भारत का दूसरी पारी में अब तक कोई विकेट नहीं गिरा है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन सिर्फ 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।
खेल के पहले दिन भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे।भारत ने 46 रनों की लीड ले ली। भारत की दूसरी पारी जारी है। दूसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 218 रनों की लीड बना ली है। टीम की तरफ से केएल राहुल 68 रन और यशस्वी जायसवाल 90 पर नाबाद खेल रहे हैें। भारत का स्कोर 172 बिना विकेट के नुकसान को हो गया है।
20 साल बाद शतकीय ओपनिंग साझेदारी
भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में 20 साल बाद किसी ओपनिंग जोड़ी ने 100+ रन की पार्टनरशिप की है। दिलचस्प है कि भारत ने 2018 और 2021 में लगातार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन इसके बावजूद पहले विकेट के लिए कभी भी 100 से ज्यादा रन की साझेदारी नहीं हो पाई थी। आखिरी बार 2004 में ऑस्ट्रेलिया जाकर आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने सिडनी में 123 रन बनाए थे।
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर