मुख्य समाचार
इटली को हराने का यह सबसे अच्छा मौका : भूपति
कोलकाता, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय टेनिस डेविस टीम के कप्तान महेश भूपति ने कहा है कि डेविस कप के क्वार्टर फाइनल में इटली को हराने के लिए भारत के पास यह सबसे अच्छा मौका है। डेविस कप की शुरुआत अगले साल एक फरवरी से साउथ क्लब में होगी।
भूपति ने यहां जयदीप मुकर्जी टेनिस अकादमी में प्रेमजीत लाल इनविटेशनल टेनिस टूर्नामेंट से इतर पत्रकारों से कहा, “हमारे पास यह सबसे अच्छा मौका है। इसलिए हम इतने करीब आए हैं। इस समय हमारे पास जो टीम है उनमें से कई खिलाड़ियों को ग्रास रास आता है और हम वापसी करने से खुश होंगे।”
रामकुमार रामनाथन इस बार अपने पहले एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल में उपविजेता रहे थे। वहीं, प्रज्नेश ने वर्ल्ड नंबर 23 डेनिस शापोवालोव को हराया था।
यह पूछे जाने पर कि इस बार डेविस कप नए प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें छह खिलाड़ियों की टीम दो दिनों तक तीन सेटों के मैच खेलेंगे।
उन्होंने कहा, “एक कप्तान के रूप में मैं नियमों का पालन करता हूं और हमारी टीम चाहेगी कि नियमों का पालन करते हुए मैच जीता जाए।”
साउथ क्लब में लगभग 16 साल बाद मैच होने वाला है। भूपति ने कहा कि उन्होंने यहीं से पदार्पण किया था और यहां लौटना उनके लिए खास होगा।
कप्तान ने कहा, ” घर में हम बड़ा खेलने को लेकर उत्साहित हैं। कोलकाता हमेशा से मेरे लिए खास रहा है जहां मैंने पदार्पण किया था।”
44 वर्षीय भूपति ने कहा कि आस्ट्रेलियन ओपन से पहले रोजर फेडरर संन्यास नहीं लेंगे।
उन्होंने कहा, “चार साल पहले लोगों ने मुझसे कहा था कि अब कभी दोबारा ग्रैंड स्लेम नहीं जीत सकते और तब से लेकर उन्होंन तीन बार खिताब जीता है।”
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, खुद भी लगाई झाड़ू