मुख्य समाचार
रणजी ट्रॉफी : रेलवे को जीत के लिए 224 रनों की दरकार
नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| रेलवे को विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में जीत के लिए 224 रनों की जरूरत है और उसके पास नौ विकेट हैं।
मेहमान टीम द्वारा दिए गए 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रेलवे ने एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बनाए। रविवार को रेलवे ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 170 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 236 रनों पर ऑल आउट हो गई।
जवाब में विदर्भ के बल्लेबाज भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। विदर्भ महज 147 रनों पर ऑल आउट हो गई जिससे मेजबान टीम को 243 रनों का लक्ष्य मिला। विदर्भ की ओर से सबसे अधिक रन अदित्य सर्वते (39) ने बनाए जबकि रेलवे के लिए हर्ष त्यागी ने सात और अविनाष यादव ने तीन विकेट लिए ।
सौराष्ट्र और महाराष्ट्र के बीच नासिक में खेले जा रहे ग्रुप-ए के मैच में मेहमान टीम की स्थिति मजबूत है। रविवार को महाराष्ट्र ने अपने दूसरे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 86 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 247 रनों पर सिमट गई जिसके कारण उसे फॉलो ऑन झेलना पड़ा।
मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त केवल छह रनों की है। महाराष्ट्र के लिए दूसरी पारी में रोहित मोटवानी सबसे ज्यादा 65 रन बनाकर नाबाद हैं। सौराष्ट्र की ओर से तीन खिलाड़ियों ने एक-एक विकेट लिया।
ग्रुप-ए के एक अन्य मैच में बड़ौदा ने मुंबई को तीसरे दिन कड़ी टक्कर दी। मुंबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में रविवार को मेहमान टीम ने अपने दूसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 244 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 436 रन बनाए। विष्णु सोलंकी ने 133 और अदित्य वाघमोड़े ने 114 रन जड़े जबकि मेजबान टीम की ओर से रोयस्तोन दियास ने चार और सुभम रनजने ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा, आकाश पार्कर ने दो और शिवम दुबे ने एक विकेट अपने नाम किया।
दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने दो विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए है और उसकी कुल बढ़त 49 रनों की है।
सूरत में गुजरात और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे ग्रुप-ए के एक अहम मुकाबलें में तीसरे दिन मेजबान टीम ने 14 रनों की बढ़त बना ली है।
कर्नाटक ने रविवार को अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के स्कोर सात विकेट पर 348 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 389 पर ऑल आउट हो गई। जवाब में गुजरात ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए।
मेजबान टीम की ओर से रुजुल भट्ट सबसे अधिक 82 रन बनाकर नाबाद हैं। कर्नाटक के लिए तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।
बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, खुद भी लगाई झाड़ू
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान