Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रणनीतिक उपग्रहों की मांग बढ़ी, वायुसेना के उपग्रह की उल्टी गिनती शुरू

Published

on

Loading

 चेन्नई, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के सामने रणनीतिक उपग्रहों की मांग बढ़ गई है। वहीं एक दिन बाद लांच होने वाले भारतीय वायुसेना के जीसट-7ए सैन्य संचार उपग्रह की उल्टी गिनती मंगलवार अपराह्न् शुरू हो गई।

  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “रणनीतिक क्षेत्रों में उपग्रहों की मांग बढ़ी है। लगभग छह-सात उपग्रहों को बनाने की योजना है।”

नवंबर में इसरो ने ‘हिसआईएस’ उपग्रह लांच किया था और इससे पैदा होने वाले आंकड़ों का भारतीय सेना भी इस्तेमाल कर सकेगी।

2013 में, इसरो ने भारतीय नौसेना के इस्तेमाल के लिए जीसैट7 या रुकमिणी संचार उपग्रह लांच किया था।

भारतीय वायुसेना के लिए जीसैट-7ए उपग्रह जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हिकल (जीएसएलवी एमके2) के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा। यह बुधवार शाम प्रक्षेपण स्थल से उड़ान भरेगा।

इसरो के अनुसार, प्रक्षेपण के केवल 19 मिनट बाद ही, जीएसएलवी राकेट 2,250 किग्रा वाले जीसैट-7ए को भूस्थैतिक स्थानांतरित कक्षा (जीटीओ) में ले जाएगा।

उपग्रह का अधिकतम जीवनकाल आठ वर्षो का है। यह भारतीय क्षेत्र में कू बैंड में वायुसेना को संचार क्षमता प्रदान करेगा।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending