Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एसुस ने 2 एएमडी संचालित गेमिंग लैपटॉप्स उतारे

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| ताईवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एसुस ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो गेमिंग लैपटॉप्स लांच किए, जो रेडियन वेगा ग्राफिक्स के साथ नवीनतम पीढ़ी की एएमडी रेजेन मोबाइल प्रोसेसर्स द्वारा संचालित है। एफ570 गेमिंग लैपटॉप 30,990-35,990 में उपलब्ध है, जबकि वीवोबुक 15 (एक्स505) की कीमत 52,990 रुपये है।

दोनों ही लैपटॉप में एएमडी रेजेन 5 प्रोसेसर के साथ 8जीबी डीडीआर4 मेमोरी और एएमडी रेडियन वेगा 8 ग्राफिक्स है।

एसुस इंडिया के आरओजी और पीसी प्रमुख अर्नाल्ड सू ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने गेमिंग एफ570 और वीवोबुक 15 (एक्स505) को खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए डिजायन किया है। दोनों ही लैपटॉप्स में एएमडी रेजेन 5 प्रोसेसर के साथ और एएमडी रेडियन वेगा 8 ग्राफिक्स है, जो सहज उत्पादकता, मल्टीटास्किंग, और मनोरंजन सुनिश्चित करती है।”

गेमिंग लैपटॉप एफ570 की मोटाई 21.9 मिमी है और इसका वजन 1.9 किलोग्राम है, जो बैकलिट कीज फीचर्स से लैस है।

वीवोबुक 15 (एक्स 505) में 15.6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले हैं, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81 फीसदी है। इसकी बैटरी लाइफ लिथियम-आयन सिलिंडर बैटरियों की तुलना में तीन गुणा अधिक है।

दोनों ही लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिग सिस्टम पर आधारित है।

 

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending