Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मेरठ में कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेकर भागा बंदर, पेड़ पर चढ़कर चबाने लगा किट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां के मेडिकल कॉलेज के लैब में एक बंदर घुस आया और टेक्निशियन से जांच सैंपल लेकर भाग गया। इसके बाद पेड़ पर चढ़कर वह उस सैंपल किट को दांतों से चबाने लगा।

इस दौरान लैब टेक्निशियन ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने वाले लैब टेक्निशन को मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। हालांकि पहले यह सैंपल कोरोना जांच के होने की बात कही जा रही थी लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इससे बाद में इनकार किया है।

बताया जा रहा है कि जब लैब टेक्निशियन तीन संदिग्ध कोरोना वायरस मरीजों के सैंपल लेकर जा रहा था, तभी बंदरों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। उनमें से एक बंदर उसके हाथ से तीनों सैंपल छीनकर भाग गया। जब हॉस्पिटल स्टाफ उसके पीछे भागा तो बंदर पेड़ पर चढ़ गया और किट चबाने लगा।

सैंपल के खराब होने के बाद डॉक्टरों ने उन तीनों संदिग्ध मरीजों के दोबारा सैंपल टेस्ट लिए। बंदरों द्वारा कोरोना टेस्ट सैंपल ले जाने और उसे चबाने को लेकर अब स्थानीय लोगों में संक्रमण फैलने का डर बढ़ गया है। लोगों को डर है कि बंदर ने सैंपल को आबादी क्षेत्र में भी डाल दिया होगा।

बंदर के भागने के बाद इलाके में दहशत है। लोगों का कहना है कि कहां सैंपल से बंदर संक्रमित न हो जाए और उससे इलाके में संक्रमण न फैल जाए। वन विभाग के लिए उस बंदर को चिन्हित करना मुश्किल है।

इधर सूत्रों का कहना है कि जिस लैब टेक्निशन ने बंदर का सैंपल चबाते हुए वीडियो बनाया उसे हॉस्पिटल प्रशासन ने नोटिस दिया है। उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उसने यह बात बाहर क्यों लीक की। मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल जीके गर्ग ने इस मामले में सफाई दी है कि बंदरों के एक समूह ने जो सैंपल लैब टेक्निशन के हाथ से छीना वह कोरोना की जांच के लिए नहीं था। वह सामान्य जांचों के सैंपल थे।

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending