Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

वाटसन के साथ बल्लेबाजी करना पसंद : रहाणे

Published

on

Loading

अहमदाबाद| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें मुकाबले में किंग्स इलेवन के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने अपने साथी बल्लेबाज और कप्तान शेन वाटसन की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों एक-दूसरे के साथ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार को रहाणे और वाटसन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मंगलवार को भी यह जोड़ी 95 रनों की साझेदारी करने में कामयाब रही।

रॉयल्स को हालांकि मंगलवार को सुपर ओवर तक गए इस रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा।

वेबसाइट आईपीएलटी20 डॉट कॉम के अनुसार रहाणे ने कहा, “हम एक-दूसरे के साथ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और इसका लुत्फ उठाते हैं। जब वह बड़े शॉट खेल रहे होते हैं तो मेरा काम एक-एक रन बटोरना होता है। अगर मैं अच्छे शॉट लगा रहा होता हूं तो वह मुझे स्ट्राइक देते हैं। हमारी कोशिश हमेशा साझेदारी बनाने की होती है।”

रहाणे आईपीएल के जारी संस्करण में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह छह मैचों में अब तक 305 रन बना चुके हैं।

पत्रकारों के सवाल पर रहाणे ने बताया कि किंग्स इलेवन के खिलाफ सुपर ओवर के लिए राहुल द्रविड, कोच मैडी उप्टन और शेन वाटसन ने विचार-विमर्श कर तीनों बल्लेबाजों का चयन किया।

रहाणे के अनुसार, “पिछले साल भी हमने सुपर ओवर खेला था। इसलिए हमें इस बारे में थोड़ा अनुभव था। जीत का श्रेय हालांकि आस्ट्रेलियाई मिशेल जानसन को जाना चाहिए जिन्होने बेहद दबाव के क्षण में भी अच्छी गेंदबाजी की।”

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending