नेशनल
पर्रिकर से मिले स्वीडन के रक्षा मंत्री
नई दिल्ली | स्वीडन के रक्षा मंत्री पीटर हल्टीक्वीस्ट ने अपने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने और इसकी संभावनाएं तलाशने पर चर्चा की। हल्टीक्वीस्ट नौ से 12 जून तक भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं। इससे पहले भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वीडन का दौरा किया था, जहां दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 24 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे।
पर्रिकर और हल्टीक्वीस्ट ने बुधवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग तथा क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े साझा हित के मुद्दों पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने बढ़ते आतंकवाद पर अपनी-अपनी राय जाहिर की और इस दिशा में सहयोग पर सहमति जताई। ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत में रक्षा विनिर्माण से जुड़ी स्वीडन की कंपनियों में भागीदारी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। दोनों मंत्री रक्षा संस्थानों के बीच सहयोग बढ़ाने के अवसर को तलाशने पर भी सहमत हुए।
नेशनल
दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे
नागपुर। नागपुर पुलिस ने बंटी-बबली जोड़ी को गिरफ्तार किया है। ये कंप्यूटर वर्क की दुकान खोलने के बहाने लगभग 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार हो गए। दिल्ली के रहवासी बंटी-बबली को नागपुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया और नागपुर लेकर आई। आरोपी पवन कुमार और अनीता शर्मा के खिलाफ देश के कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। यह दोनों मित्र है, जो कई वर्षों से ठगी में लिप्त हैं।
पहले लिए 18 पुराने लैपटॉप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने नागपुर के बजाज नगर में किराए का मकान लिया। इसके बाद किराए पर दुकान लिया। इन लोगों ने एक बिजनेसमैन से पहले 18 पुराने लैपटॉप लिए और फिर 28 नए लैपटॉप ऑर्डर किए। उन्होंने व्यवसायी को तत्काल भुगतान का वादा किया और चले गए। तत्काल भुगतान का वादा करने के बाद भी आरोपियों ने रुपए नहीं दिए।
DCP लोहीत मतानी ने बताया कि,
लैपटॉप मिलने के बाद तुरंत ये लोग फरार हो गए। इन दोनों आरोपियों ने लैपटॉप के डीलर से कहा कि अगले दिन पैसे का भुगतान कर देंगे। लैपटॉप डीलर को दोनों ने बताया था कि यहां पर यह कंपनी चालू करने जा रहे हैं, इसके लिए नए लैपटॉप की जरूरत है। पुलिस ने अब तक सिर्फ 6 लैपटॉप जप्त किया है। इन लोगों ने अलग-अलग लोगों को लैपटॉप बेच दिए हैं। पुलिस अब उन जगहों पर जाकर बाकी लैपटॉप जप्त करेगी।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन