Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़, ग्रामीण घायल

Published

on

Loading

नवादा| नवादा जिले के कौआकोल थाने के नवाडीह जंगल में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक व्यक्ति घायल हो गया है। पुलिस के अनुसार, जंगल में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ी थी। इसी क्रम में एक ग्रामीण ने नक्सलियों को देख लिया था। नक्सलियों ने उस ग्रामीण को गोली मार दी। इसकी सूचना मिलते ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस बल ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

नवादा के पुलिस अधीक्षक परवेज अख्तर ने सोमवार को बताया कि सुबह से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

उन्होंने बताया कि घायल ग्रामीण को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान पप्पू यादव के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान एक स्वचालित रायफल भी बरामद किया है।

सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने एक ग्रामीण को बंधक भी बना लिया है।

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ मेला ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों की सेहत का ध्यान रख रही योगी सरकार

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुम्भ मेला ड्यूटी में कार्यरत पुलिस कर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 30 नवंबर, 2024 को पुलिस लाइन परेड, कुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित होगा। मालूम हो कि महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। उनकी सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह चिकित्सा शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है। इस शिविर के माध्यम से पुलिस कर्मियों को न केवल आवश्यक स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी, बल्कि मानसिक तनाव से निपटने के लिए भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।

पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास

चिकित्सा शिविर 30 नवंबर, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगा। पुलिस लाइन परेड, कुंभ मेला, प्रयागराज में आयोजित होने वाले इस शिविर का उद्देश्य महाकुम्भ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना, ताकि वे अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से निभा सकें। शिविर का संचालन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर गौरव दुबे की देखरेख में किया जाएगा। चिकित्सा शिविर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देशन में संपन्न होगा। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रयागराज मंडल ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Continue Reading

Trending