Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शिक्षक दिवस पर इफको ने‍ किया शिक्षकों का सम्‍मान

Published

on

शिक्षक दिवस, इफको आंवला, बरेली उप्र, शिक्षकों का सम्मान, राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन, केन्द्रीय विद्यालय इफको

Loading

आंवला(बरेली,उप्र)। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षा के प्रति सच्ची निष्ठा और बच्चों के उत्तरोतर विकास में योगदान देने वाले केन्द्रीय विद्यालय इफको के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस पर विद्यालय अध्यक्ष अनिल कुमार माहेश्वरी के बधाई संदेश को पढ़ा गया। बधाई संदेश के जरिये श्री माहेश्वरी ने बच्चों को डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन आर्दशों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रमुख पुस्तक ‘हिन्दु व्यू आफ लाइफ‘ Hindu view of life का जिक्र करते हुए श्री माहेश्वरी ने बच्चों और शिक्षकों को बताया कि शिक्षा ही हमारे अर्जित ज्ञान, अनुसंधान,विज्ञान,कला, दर्शन ,जीवन के उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है।

शिक्षक दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल दिये गये तो दूसरी तरफ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कानपुर जपनद में सम्पन्न हुए क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोतिाओं में केन्द्रीय विद्यालय इफको का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा,इसके लिए विशेष तौर पर प्राचार्या पूनम अग्रवाल और उनकी सम्पूर्ण टीम को इफको आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक ने बधाईयां दी।

गौरतलब है कि बीते दिनों केन्द्रीय विद्यालय संगठन , लखनऊ संभाग द्वारा आयोजित 46 वीं संभागीय खेल कूद प्रतियोगिता आईआईटी कानपुर के केन्द्रीय विद्यालय में सम्पन्न हुई। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता 26 अगस्त से 28 अगस्त चल चली। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय,इफको से कुछ 99 छात्र -छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले 45 छात्र -छात्राएं  आगामी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखायेगें।

शिक्षकों के अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए आयोजन के मुख्य अतिथि अनिल कुमार माहेश्वरी ने कहा शिक्षक बच्चों के आर्दश होते हैं। बच्चे कच्ची मिट्टी के समान हैं, शिक्षक ही बच्चों के भविष्य निर्माण की आधारशिला रखते हैं।  इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति पदाधिकारी वेंकट एसके, प्राचार्या पूनम अग्रवाल, वीके सिंह, आर सी शर्मा, सीमा बाजपेई, पीके श्रीवास्तव, रुचि गुप्ता समेत बड़ी संख्या में शिक्षक बच्चे और विद्यालय स्टाफ उपस्थित हुए। बारहवीं के छात्र- छात्रा अनुराग यादव और कुमारी अनुष्का प्रकाश के मंच संचालन की खूब सराहना हुई।

उत्तर प्रदेश

ग्रेटर नोएडा में 25 हजार रोजगार के सृजन का माध्यम बनेगी ‘इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप’

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की इकॉनमी बनाने की दिशा में संकल्पित व प्रयासरत योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा में बन रही इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के वृहद विकास के लिए बड़ा रोडमैप तैयार किया है। सीएम योगी के विजन अनुसार, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को 6,807 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश को लक्षित करने के माध्यम के तौर पर विकसित किया जाएगा जिसके जरिए इस क्षेत्र में 25 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा के परी चौक से 11 किलोमीटर की दूरी पर अजायबपुर रेलवे स्टेशन के करीब इस टाउनशिप का विकास किया जा रहा है। यह क्षेत्र नोएडा मुख्य शहर से भी मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुल 747.50 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के हो रहे विकास में से 332.52 एकड़ क्षेत्र में इंडस्ट्रियल, 72.86 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग व ईडब्ल्यूएस रेजिडेंशियल तथा 38.15 एकड़ में कमर्शियल लैंड यूज की गतिविधियां संचालित होंगी। वहीं, 300.97 एकड़ एरिया का एरिया विकास सेक्टर व साइट लेआउट प्लान रोड्स, साइकिल ट्रैक, एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग्स व हरित क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

मोबाइल कॉम्पोनेंट्स व इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के हब के तौर पर बन रही पहचान

ग्रेटर नोएडा में विकासशील इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप दरअसल, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के लिहाज से एक प्रमुख परियोजना है, जिसे विश्व स्तरीय मानकों के साथ डिजाइन किया गया है। नए जमाने की कार्कायशैली के अनुसार यहां कार्यक्षमता व सौंदर्य के बीच संतुलन बनाया गया है। वैसे, परियोजना के अंतर्गत इंडस्ट्रियल पॉकेट रीजन में पहले से ही कई बड़े प्लांट्स संचालित हैं। इसके जरिए हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा यह क्षेत्र मोबाइल कॉम्पोनेंट्स व इलेक्टॉनिक आइटम्स के निर्माण क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन से भी है और अजायबपुर व दादरी रेलवे स्टेशंस क्लोज प्रॉग्जेमिटी पर स्थित हैं, इसी कारण से इस क्षेत्र को भविष्य के बड़े इंडस्ट्रियल हब के विजन के साथ विकसित किया जा रहा है।

कई सेक्टर्स के प्रोडक्ट्स का हो सकेगा उत्पादन

मोबाइल कॉम्पोनेंट्स व इलेक्टॉनिक आइटम्स के निर्माण का कार्य तो इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में शुरू हो ही चुका है, इसके अतिरिक्त अन्य कई सेक्टर्स की भी निर्माण इकाइयों की संथापना व संचालन की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मोबाइल, पीसीबी, एसी, टीवी, वॉशिंग मशीन व एलईडी कॉम्पोनेंट्स जैसे मैनुफैक्चरिंग सेक्टर्स की निर्माण इकाइयां यहां पहले से ही बड़े स्केल पर प्रोडक्शन कर रही हैं। वहीं, अब इस क्षेत्र में इंडस्ट्रियल मशीनरी, कॉस्मेटिक्स, हेल्थकेयर, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, पीवीसी पाइप्स, फिटिंग्स, पाउडर व लिक्विड पेंट्स, इलेक्ट्रिक वायर तथा कॉपर ट्यूब्स व पाइप्स की निर्माण इकाइयों की स्थापना व संचालन की प्रक्रिया के लिए लीज डीड प्रॉसेस को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

तेजी से बढ़ रही है निर्माण व विकास प्रक्रिया

सीएम योगी के विजन अनुसार इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के विकास के लिए बनाई गई विस्तृत कार्ययोजना के क्रियान्वयन के जरिए इंडस्ट्रियल, कमर्शियल व रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को गति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल, इंडस्ट्रियल लैंड यूज के कुल 42 प्लॉट्स में से 17 बड़े प्लॉट्स आवंटित किए जा चुके हैं जबकि 25 प्लॉट्स की आवंटन प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाएगी। इसी प्रकार, रेजिडेंशियल के 6 व कमर्शियल के 7 प्लॉट्स की भी आवंटन प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा। प्रोजेक्ट टाउनशिप के अंतर्गत 240.22 एकड़ क्षेत्र में विभक्त 38 प्लॉट्स की भी आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। इसमें से 10 इंडस्ट्रियल प्लॉट्स की आवंटन प्रक्रिया को इसी माह पूर्ण कर लिया जाएगा।

Continue Reading

Trending