प्रादेशिक
ट्रक हमले के खिलाफ बंद से घाटी में जनजीवन प्रभावित
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में ट्रक हमले के विरोध में सोमवार को अलगाववादियों ने बंद का आह्वान किया है, जिससे घाटी में जनजीवन प्रभावित हुआ है। श्रीनगर सहित अन्य शहरों में सोमवार को बंद के कारण दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।
कश्मीर विश्वविद्यालय ने सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं -सैयद अली गिलानी तथा जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक ने शुक्रवार को घाटी में ट्रक हमले के बाद व्यापक तौर पर बंद की अपील की।
इस हमले में कश्मीर के अनंतनाग जिले के स्थानीय निवासियों, जाहिद रसूल भट (16) और शौकत अहमद डार 35) को गंभीर चोटें आई हैं।
इस बीच, हमलावरों से अपनी जान बचाने के लिए ट्रक चालक रमीज अहमद वाहन से कूदकर किसी तरह भागने में कामयाब रहा।
इस हमले को लेकर शनिवार को विधानसभा में भी काफी हंगामा हुआ।
उधमपुर जिले में हुए इस हमले से संबंधित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। दो लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य चार को गिरफ्तार लोगों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
शहर में सार्वजनिक परिवहन की अनुपलब्धता के कारण सरकारी कार्यालयों, बैंकों, डाकघरों में कर्मचारियों की उपस्थिति काफी कम रही।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।
बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव