मुख्य समाचार
बिहार चुनाव : मतदाताओं पर भारी एक बंदर!
मनोज पाठक
पटना| बिहार विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण के मतदान के दौरान बुधवार को एक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं पर एक बंदर भारी पड़ गया, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वोट डाला। नीतीश के वोट डालने के लिए यहां पहुंचने से पहले बंदर दो पत्रकारों सहित छह लोगों को काट चुका है, जिनमें एक बुजुर्ग महिला भी है। बंदर को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है, हालांकि मुख्यमंत्री के यहां पहुंचने से पहले ही सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई। मामला पटना जिले के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या-204 का है, जहां मतदान शुरू होने के बाद से ही एक बंदर ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
बंदर के काटने से घायल हुए पत्रकार विनायक प्रसाद ने बताया कि बंदर ने राहगीरों को भी नहीं छोड़ा। वह उन्हें भी दौड़ा दे रहा था। दिलचस्प है कि यह एक मॉडल मतदान केन्द्र है। ग्रामीणों के अनुसार, यहां बीते 10 महीनों से एक बंदर रह रहा था। बुधवार को वह मतदान केंद्र के निकट एक छत पर आकर बैठ गया और खूब उछल-कूद कर रहा था। इस वजह से वोटर केंद्र की ओर जाने से कतरा रहे थे। प्रशासन हालांकि अब तक बंदर को पकड़ पाने में कामयाब नहीं हो पाया है, लेकिन उसने मतदान केंद्र के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है। आसपास के घरों की छतों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि बंदर वहां फटकने न पाए और मतदाताओं को परेशान न कर सके।
मतदान केन्द्र पर तैनात एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत बुधवार को 50 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। सुबह सात बजे से मतदाता मतदान कर रहे हैं। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। बिहार चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में छह जिलों सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिले के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। तीसरे चरण में करीब 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए 14,170 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।
बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, खुद भी लगाई झाड़ू
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान