प्रादेशिक
बिहार में पूरा होने से पहले ही ढह गया 1710 करोड़ की लागत वाला पुल, नहीं झेल सका मामूली सी आंधी
बिहार के भागलपुर में जो पुल बड़े-बड़े वाहनों के आवागमन के लिए बनाया जा रहा था, वह बनने से पहले ही ढह गया। करीब 1710 करोड़ की लागत से बन रहा यह पुल शुक्रवार को हल्की सी आंधी नहीं झेल सका और इसका एक हिस्सा धाराशायी हो गया। गमीमत यह रही कि आम नागरिक और मजदूर इस हादसे का शिकार होने से बच गए। हालांकि, सरकारी खजाने को बड़ी चपत लगी है।
जानकारी के मुताबिक, भागलपुर के सुल्तानगंज में 3.160 किलोमीटर का पुल बनाया जा रहा है। नौ मार्च 2015 में इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसका खगड़िया की ओर से 16 किलाेमीटर और सुल्तानगंज की ओर से चार किलाेमीटर लंबे एप्रोच राेड का निर्माण चल रहा है। इस पुल के बनने से आम जनता को बड़ी राहत होगी। खगड़िया से भागलपुर आने के लिए सिर्फ 30 किलोमीटर का सफर तय करना होगा।
भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
पुल का एक हिस्सा गिर जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे जदयू विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा, पुल बनाने के दौरान जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। इसे बनाने में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल नहीं गया किया, जिसके कारण मामूली आंधी और बारिश भी पुल नहीं झेल सका। उन्होंने कहा, इस मामले को सीएम के सामने रखा गया है, उन्होंने कहा जल्द ही इसकी जांच की जाएगी।
प्रादेशिक
खुशखबरी, हरियाणा में इन सभी पूर्व कमर्चारियों को मिलेगी 6 से 20 हजार रु पेंशन
चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने मंत्रिमंडल की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के पूर्व कर्मचारी जिनके विभाग मर्ज हुए थे, उनके लिए पेंशन का प्रावधान किया गया है। ऐसे सभी पूर्व कमर्चारियों को 6 से 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। दिव्यांगजनों के लिए साल 2016 में जो संशोधन को मंजूरी दी गई थी, अब उसमें 10 और दिव्यांगजनों की कैटेगरी को जोड़ा गया है।
नायब सरकार के इस फैसले से 32 हजार दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा। 11 अलग कैटेगरी को भी दिव्यांगजनों की श्रेणी में जोड़ा गया है। चंडीगढ में कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी है। इसके अलावा छोटे व्यापारियों को लेकर कहा कि जो व्यापारी जीएसटी के मुकदमेबाजी में वर्षों से फंसे हुए थे, अब उनके लिए हम वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आए हैं।
सीएम सैनी ने बताया, वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत किसी व्यक्ति पर 10 लाख की बकाया राशि थी, अब 10 लाख तक के नीचे के तमाम लोगों का ब्याज माफ किया गया है। साथ ही मूल राशि का मात्र 40 फीसदी देना है। इसके अलावा सीएम ने कहा कि 10 लाख रुपए से ज्यादा के जो करदाता हैं, हमने उनको 50 फीसदी छूट दी है। साथ ही ब्याज माफ किया जाएगा। प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत 2 लाख से अधिक करदाता लाभ उठा सकेंगे।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन