नेशनल
जरूर देखें यह अद्भुत नजारा, इस हफ्ते होगी आसमान से आतिशबाजी की बारिश
इस हफ्ते आपको रात के आसमान में आतिशबाजी का नजारा देखने को मिल सकता है। 16 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच हर साल धरती एक धूमकेतु या कॉमेट की पूंछ के बीच से होकर गुजरती है। जब ऐसा होता है तो उस धूमकेतु के जो टुकडे धरती के वातावरण से रगड़ खाते हुए धरती की ओर गिरते हैं वे रगड़ की गर्मी से जल उठते हैं। इस दौरान धरती से देखने पर ऐसा लगता है जैसे आसमान में सैकड़ों फुलझडि़यां छूट रही हों।
इस संडे रहें तैयार
इस हफ्ते किस तारीख को और किस समय यह अद्भुत नजारा देखा जा सकेगा यह कहना तो मुश्किल है फिर भी वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि अगर आप 22 अप्रैल को सूरज निकलने से पहले एकदम सुबह इसे देखने की कोशिश करेंगे तो कामयाब होने की संभावना ज्यादा है। साइंस वेबसाइट अर्थस्काई के मुताबिक, इस दौरान प्रति घंटे 10 से 20 उल्कापिंड गिरते दिखाई दे सकते हैं। इसलिए इस रविवार को एकदम भोर में बाहर निकलिए।
कौन सी जगह है बेहतर
इसके लिए ऐसे स्थान का चुनाव कीजिए जहां कम रोशनी हो, आजहकल शहरों में इतनी लाइटें जलती हैं कि आसमान के तारे तक दिखाई नहीं देते। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि आपके आसपास ऊंची इमारतें भी ना हों। अगर गांव-देहात का रुख कर सकें तो और भी बेहतर।
दूरबीन वगैरह का इस्तेमाल ना करें
आपमें से बहुतेरों को लग रहा होगा कि दूरबीन या टेलिस्कोप से देंखेंगे तो यह नजारा ज्यादा बेहतर दिखाई देगा। लेकिन ऐसा मत करिएगा क्योंकि दूरबीन से देखने पर आपका व्यू सीमित हो जाएगा क्योंकि यह आतिशबाजी पूरे आसमान में कहीं भी हो सकती है और ऐसा करने पर इसके मिस होने के चांस ज्यादा हैं। इसलिए अपनी आंखों पर ही भरोसा करें।
कौन सा है यह धूमकेतु
पहले तो यह जान लें कि धूमकेतु या कॉमेट होता क्या है। धूमकेतु हमारे सौर मंडल में पत्थर, धूल और बर्फ के बने ऐसे ठोस पिंड हैं जो सूर्य की परिक्रमा करते रहते हैं। यह धूमकेतु थैचर नाम का है जिसकी खोज ए.ई. थैचर ने की थी। पिछली बार यह 1861 में धरती के नजदीक होकर गुजरा था।
नेशनल
हैदराबाद : दुर्गा पंडाल में तोड़फोड़, पूजा का सामान फेंका, भड़के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की
हैदराबाद। हैदराबाद के नामापल्ली में कुछ अज्ञात लोगों ने दुर्गा पूजा पंडाल में तोड़फोड़ की है। घटना की सूचना पाकर बेगम बाजार की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने लोगों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। वहीं घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है।
बताया गया है कि नामपल्ली प्रदर्शनी सोसायटी और कर्मचारियों की ओर से हर साल नवरात्र के मौके पर देवी दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है। इसमें बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं। इस बीच गुरुवार रात को यहां डांडिया कार्यक्रम रखा गया था। आयोजकों ने बताया कि गुरुवार की रात डांडिया कार्यक्रम होने तक पुलिस वहां पर तैनात थी। यह पूरा घटनाक्रम कितने बजे हुआ है। इस बात की जानकारी भी अभी तक नहीं मिल सकी है।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद बेगम बाजार से पुलिस वालों की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस घटना के बाद लोगों ने भारी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनी सोसायटी और कर्मचारियों द्वारा हर साल देवी की मूर्ति स्थापित की जाती है
आयोजको ने बताया कि यह आरोपी जब पंडाल में घुसे तो सबसे पहले उन्होंने वहां की लाइट काट दी। इसके बाद उन्होंने वहां पर लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों को भी अपना निशाना बनाया। इसी वजह से घटना का कोई भी सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आ पाया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने बैरिकेडिंग भी हटा दी और पूजा का सभी सामान भी फेंक दिया।
इस घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपियों को पकड़ने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन भी किया। हालांकि, पुलिस ने सभी लोगों को समझा बूझा कर शांत किया। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों की मदद से दूसरी मूर्ति की स्थापना भी करवाई। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
-
आध्यात्म2 days ago
नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानिए मां कैसे होंगी प्रसन्न
-
नेशनल1 day ago
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
-
नेशनल3 days ago
‘आप’ उम्मीदवार मेहराज मलिक ने जम्मू-कश्मीर के डोडा से दर्ज की जीत, केजरीवाल ने दी बधाई
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा ने दिखा दिया, जलेबी फैक्ट्री में नहीं मेहनती हलवाई की दुकान में बनती है : गौरव भाटिया
-
नेशनल3 days ago
जुलाना से जीतीं विनेश फोगाट, बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया
-
नेशनल2 days ago
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, बोले- ये केवल शिष्टाचार भेंट
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक, कांग्रेस को भारी पड़ी गुटबाजी
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया “पनौती”