Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है ,पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होगा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तो टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लेकिन इसके बाद टी20 सीरीज भी होनी है। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होगा। ग्वालियर में काफी लंबे अर्से बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है। इस बीच अभी तक बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही घोषणा हो सकती है। आये समझते है कैसी रहेंगी भारतीय टीम।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, आवेश खान, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, अर्शदीप सिंह।

Continue Reading

खेल-कूद

स्मृति मंधाना ने राजकोट में अपने करियर का जड़ा सबसे तेज शतक

Published

on

Loading

राजकोट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बोल रहा है। स्मृति मंधाना ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में तूफानी शतक जड़ दिया। मंधाना ने महज 70 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इसके साथ ही महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया।

मंधाना ने भारत की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हरमनप्रीत का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बहुत बड़े अंतर से तोड़ दिया। इससे पहले हरमनप्रीत ने साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 87 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा था।

स्मृति मंधाना के वनडे करियर का ये 10वां शतक है। इसके साथ ही भारतीय सलामी बल्लेबाज वनडे क्रिकेट के इतिहास में 10 शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। यही नहीं, वह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में 10 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गई हैं।

मंधाना का लगातार 10वीं पारी में आया ये 8वां 50+ स्कोर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी शानदार फॉर्म में चल रही है। इस पूरी सीरीज में मंधाना को युवा सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है। इस तीसरे वनडे में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।

मंधाना 80 गेंदों पर 135 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इस तूफानी शतकीय पारी में उन्होंने 7 गगनचुंबी छक्के और 12 चौके जड़े। इस तरह उन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब मंधाना और हरमनप्रीत के बराबर 52-52 छक्के हो गए हैं। इस पारी के दौरान मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी को भी पीछे छोड़ दिया। मंधाना के नाम अब 97 वनडे मैचों में 4195 रन हो गए हैं जबकि पैरी ने 4185 रन बनाए हैं।

 

 

 

 

Continue Reading

Trending