Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

VIDEO : हिंदुस्तान के एक छोटे बच्चे ने कर दिखाया कमाल, मारा पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा, अब उसे मिल रही धमकी

Published

on

Loading

पुलवामा हमले से पूरे देश में जहां शोक की लहर है। हर तरफ पाकिस्तान के विरोध में कैंड़ल मार्च निकाला जा रहा है। ऐसे में AM News 24 द्वारा एक बच्चे का वीडियो जारी किया है जिसमें बच्चा रो-रो कर पाकिस्तान को गालियां दे रहा है। रोता हुआ बदला लेने को कह रहा है। इतने छोटे बच्चे को रोता देख सभी को रोना आ जाएगा।

इस वीडियो में दो बच्चे दिख रहे हैं। वीडियो में एक बच्चे का नाम है मुदित और दूसरे का नाम है कार्तिक। इसमें मुदित रो-रो कर आतंकियों को बोल रहा है कि पहले सामने से वार करना सीखो, कुत्ता बनाकर मारेंगे। कुत्ता बना कर मारेंगे और फिर हड्डी खिलाएंगे। इस पर muhammad naeem नाम के एक युवक ने बोला की चुप हो जा मुन्ना वरना हम आ जाएंगे। बाद में उसके द्वारा किया गया कमेंट भी हटा दिया गाय। साथ ही आगे लिखा ISI। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की पाकिस्तान आतंकियों के बारे में नहीं सुन सकता है।

उसे बाद नारे लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद-पाकिस्तान मुर्दाबाद। वाकई इतने छोटे से बच्चे को देश के प्रति इतना देशप्रेम देख कर गर्व होता है।

एक महिला जो वीडियो बना रही थी उसने पूछा की बेटा क्यों रो रहे हो। तो उस पर उसने बोला की उन्होंने हमारे फौजियों को मारा इसलिए रो रहा हूं। उसी में दूसरा लड़का कार्तिक भी रोने लगा और बोला

अन्तर्राष्ट्रीय

टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।

18 साल के युवक की मौत

वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।

टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।

Continue Reading

Trending