प्रादेशिक
मंत्री आशुतोष टंडन ने 4 इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप बसों के ट्रायल रन का किया शुभारम्भ

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने आज राजधानी लखनऊ स्थित 1090 चौराहे पर 04 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के प्रोटोटाईप ट्रायल-रन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 14 शहरों की यातायात व्यवस्था को सुगम, दक्ष, विश्वसनीय तथा आरामदायक बनाये जाने के उद्देश्य से 700 इलेक्ट्रिक बसें उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं।
इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि इस समय 04 इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन प्रारम्भ किया गया है, तथा आने वाले कुछ महीनों में 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा। उन्होंने कहा कि प्रोटोटाईप बसों का एक माह के ट्रायल के उपरान्त अन्य बसों का संचालन भी प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ए0सी0 इलेक्ट्रिक बसों का किराया साधारण बसों के किराये के बराबर रखे जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे अधिक से अधिक प्रदेशवासियों को आरामदायक व सस्ती यात्रा सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सभी 700 इलेक्ट्रिक बसें वातानुकुलित, आरामदायक तथा ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से मुक्त हैं। उन्होंने बताया कि इन बसों के संचालन में 965.00 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। फेम-2 स्कीम के अन्तर्गत संचालक को 45.00 लाख रूपये प्रति बस का अनुदान भी दिया जायेगा। इन बसों से महानगरों में प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलेगी।
श्री टण्डन ने कहा कि भारी उद्योग विभाग भारत सरकार द्वारा फेम इण्डिया स्कीम-।। के अन्तर्गत प्रदेश के 11 शहरों यथा आगरा में 100, कानपुर 100, लखनऊ 100, प्रयागराज 50, वाराणसी 50, गाजियाबाद 50, मेरठ 50 तथा झांसी में 25, अलीगढ़ 25, मुरादाबाद 25 व बरेली में 25 कुल मिलाकर 600 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से 03 अन्य शहरों गोरखपुर में 25, शाहजहांपुर 25 एवं मथुरा-वृन्दावन में 50 कुल 100 इलेक्ट्रिक बसें उ0प्र0 सरकार द्वारा स्वयं के संसाधन से चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ0 रजनीश दूबे ने कहा कि प्रदेश के 14 प्रमुख नगरों में कुल 700 इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करने हेतु संचालक मे0 पी0एम0आई0 इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन्स प्रा0लि0-कन्सॉर्टियम का चयन ई-टेण्डर के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग में ढाई घंटे का समय लगता था अब नई इलेक्ट्रिक बसें 45 मिनट में ही चार्ज हो जाएंगी। पुरानी बसों की रनिंग दूरी 80 किमी0 थी नई बसों की रनिंग दूरी 120 किमी0 निर्धारित की गयी है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त लखनऊ श्री रंजन कुमार, सचिव नगर विकास श्री अनिल कुमार, विशेष सचिव डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, प्रबंध निदेशक लखनऊ सिटी बस सर्विसेज श्री पल्लव बोस, व नगर विकास तथा नगरीय परिवहन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश
महाकुम्भ से जुड़ी भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई, 07 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महाकुम्भ नगर। उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से जुड़ी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर ऐसे अकाउंट को चिन्हित कर कार्रवाई प्रारंभ की है। इसी क्रम में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान सात ऐसे अकाउंट चिन्हित किए गए, जो गाजीपुर में नदी किनारे मिले शवों के पुराने वीडियो को महाकुम्भ में भगदड़ से जोड़कर भ्रामक प्रचार कर रहे थे। इन अकाउंट्स पर प्रदेश सरकार और पुलिस की छवि धूमिल करने तथा समाज में विद्वेष फैलाने का आरोप है। प्रयागराज के कोतवाली कुम्भ मेला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भ्रामक वीडियो के जरिए अफवाह फैलाने की साजिश
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो, जिसमें गाजीपुर में वर्ष 2021 में नदी किनारे मिले शव दिखाए गए थे, उसे महाकुम्भ प्रयागराज से जोड़कर फैलाया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस फर्जी वीडियो का पर्दाफाश करते हुए स्पष्ट किया कि यह महाकुम्भ प्रयागराज से संबंधित नहीं है, बल्कि गाजीपुर की पुरानी घटना का वीडियो है। कुम्भ मेला पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से इसका खंडन भी जारी किया गया है।
सात सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज
अफवाह फैलाने और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने के आरोप में इन सात सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये अकाउंट्स अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं:
1. Yadavking000011 (@Yadavking000011) – इंस्टाग्राम
2. Komal Yadav (@komalyadav_lalubadi94) – इंस्टाग्राम
3. Amar Nath Yadav (amar_ydvkvp_5354_) – मेटा थ्रेड
4. Banwari Lal – Bairwa (@B_L__VERMA) – एक्स (ट्विटर)
5. Kavita Kumari (@KavitaK22628) – एक्स (ट्विटर)
6. Sonu Chaudhary (SonyChaudhary70) – एक्स (ट्विटर)
7. Putul Kumar Kumar (@Puatulkumar9795) – यूट्यूब
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि महाकुम्भ से जुड़ी किसी भी भ्रामक सूचना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध पोस्ट की सूचना देने की अपील की है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
कैल्शियम की कमी को पूरा करती हैं ये चीजें, बनाएं डाइट का हिस्सा
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों के साथ की बैठक, सीएम भगवंत मान ने कही ये बात
-
नेशनल2 days ago
‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस चला रही जॉइंट ऑपरेशन
-
पंजाब2 days ago
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सभी मंत्रियों और विधायकों की बुलाई बैठक
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LoC के पास आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद
-
राजनीति2 days ago
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अखिलेश यादव को कहा एंटी हिंदू
-
नेशनल1 day ago
राजनीतिक दलों की मुफ्त सुविधाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
-
नेशनल2 days ago
किशोर ने की मां के प्रेमी की हत्या, शव को पार्क के तालाब में फेंका