उत्तर प्रदेश
7 राज्यों में छापेमारी के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा अब्बास अंसारी
लखनऊ। उप्र पुलिस बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी अब तक नहीं कर पाई है। 7 राज्यों में अब्बास को खोज रही पुलिस का नेटवर्क अभी तक फेल साबित हुआ है।
पुलिस ने अब्बास को पकड़ने के लिए अब पांच और विशेष टीमें बनाई है। इनमें ही दो टीमों ने पंजाब में कई जगह दबिश दी। पंजाब में मुख्तार के कई करीबियों के ठिकाने हैं। इसके अलावा छह अन्य राज्यों में भी पुलिस ने अब्बास अंसारी की तलाश में छापेमारी की पर, पुलिस की हर कार्रवाई अब्बास के नेटवर्क के आगे धराशाई हो रही है।
अब्बास अंसारी को क्यों तलाश रही है पुलिस?
गौरतलब है कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी इस बार मऊ से सुभासपा के टिकट पर विधायक का चुनाव जीता था। उसके खिलाफ लखनऊ के महानगर कोतवाली में वर्ष 2019 में शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज हुआ था।
इस मामले में वह पेशी पर नहीं जा रहा था। इस वजह से एमपी-एमएलए कोर्ट से उसका गैरजमानती वारंट जारी हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लखनऊ में तीन स्थानों पर कई बार दबिश दे चुकी है लेकिन वह हाथ नहीं आया। विधायक निवास पर पुलिस ने दो बार छापा मारा था।
एडीसीपी उत्तरी अनिल यादव ने बताया कि अब्बास की लोकेशन पिछले कुछ समय में दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और हैदराबाद में लोकेशन मिली थी। इसके बाद ही उसकी तलाश में पांच और टीमें बनाकर इन प्रदेशों में भेजा गया।
उत्तर प्रदेश
पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा, पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, 6 की मौत
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में झुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में जा गिरी। कार में 11 लोग सवार थे। 5 लोग घायल हुए हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि पेड़ से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के खटीमा से लोग पीलीभीत बारात में आए थे। कार में सवार सभी लोग शादी समारोह से घर लौट रहे थे। तभी पीलीभीत के थाना क्षेत्र न्यूरिया के टनकपुर हाईवे के पास देर रात 12 बजे कार अचानक अनियंत्रित हो गई। कार पहले पेड़ से टकराई और फिर सड़क से खाई में जा गिरी। टक्कर से 6 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 10 वर्षीय बच्चा और एक महिला भी शामिल है।
चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार को काट कर सभी लोगों को बाहर निकाला गया।
सभी मृतक उत्तराखंड के खटीमा जिले के रहने वाले थे।
-
हेल्थ3 days ago
डायबिटीज के मरीज रखें ध्यान, ये सब्जी खाने से होगा फायदा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
शेख हसीना का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मोहम्मद यूनुस
-
नेशनल2 days ago
कौन है नारायण सिंह चौरा ? जिसने पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की हत्या करने का प्रयास किया
-
राजनीति2 days ago
मैं विपक्ष का नेता हूं. यह मेरे अधिकारों का हनन – राहुल गांधी
-
नेशनल2 days ago
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम मोहन यादव सुरक्षा काफिले के लिए कुशल ड्राइवरों की तलाश जारी
-
खेल-कूद2 days ago
रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर मिले बचपन के दो दोस्त
-
गुजरात2 days ago
गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित एक कंपनी में ब्लास्ट, चार कर्मचारियों की मौत