नेशनल
पीएम मोदी की लोकप्रियता घटी, जनता नहीं है पूर्ण बहुमत देने के मूड में, सामने आई सर्वे रिपोर्ट
2014 में मोदी लहर की वजह से बीजेपी ने अपने दम पर 282 सीटें जीती थीं। बीजेपी की इस प्रचंड जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया जाता है। कहा जाता है कि यह नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व का ही जादू था जिससे बीजेपी ने इतनी बड़ी जीत हासिल की। 2014 के बाद बीजेपी राज्य दर राज्य अपनी सरकार बनाने में सफल रही। अब आलम यह है कि इस समय ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार है।
पिछले दिनों बीजेपी एक और राज्य कर्नाटक में सरकार बनाते बनाते रह गई। माना जा रहा है कि बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थी। इसी वजह से वह कांग्रेस और जेडीएस को हल्के में ले रही थी। बीजेपी के इस ढिलाई से कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बन गई। शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को सदन में फ्लोर टेस्ट देना है जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार रहेगी या नहीं।
इस सियासी उथल पुथल के बीच एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने देश का मूड जानने के लिए सर्वे किया है। इस सर्वे में ये बात निकलकर सामने आई है कि 2019 मोदी सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। हालांकि सर्वे में मोदी सरकार सत्ता पर काबिज होते दिख रही है लेकिन वह 2014 की तरह अकेले बहुमत की सरकार बनाते हुए नजर नहीं आ रही है। इस सर्वे में पीएम मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता को लेकर भी हैरान करने वाले आंकड़े देखने को मिले हैं। पिछले चार सालों में राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है तो वहीं पीएम मोदी की घटी है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता की बात करें तो अभी राहुल गांधी 24% लोगों की पसंद हैं। जनवरी 2018 में राहुल गांधी 20% लोगों की पसंद थे। वहीं पीएम मोदी की बात करें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ प्रधानमंत्री 34% लोगों की पसंद बने हुए हैं। सर्वे के मुताबिक पिछले चार साल में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता निम्नतम स्तर पर हैं।
बता दें कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज़ ने CSDS-लोकनीति के साथ मिल कर यह सर्वे किया है। ये सर्वे 28 अप्रैल 2018 से 17 मई 2018 के बीच किया गया। इस सर्वे में 19 राज्यों में 700 जगहों की 175 विधानसभा सीटों पर जाकर 15859 लोगों की राय ली गई।
नेशनल
अतुल सुभाष आत्महत्या : “99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है” – कंगना रनौत
नई दिल्ली। अतुल सुभाष आत्महत्या मामले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग जस्टिस फॉर अतुल कैंपेन चला रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारतीय कानून एकतरफा है और उसमें सिर्फ महिलाओं के हितों का ख्याल रखा गया है। लोगों की मांग है कि महिला आयोग की तरह पुरुष आयोग का भी गठन होना चाहिए। इसके साथ ही कानून को महिला और पुरुष दोनों के लिए समान बनाना चाहिए।
अतुल सुसाइड केस पर नेताओं की ओर से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इस बीच मशहूर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इस केस पर ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर बीजेपी के समर्थक भी भड़क गए हैं. बीजेपी समर्थकों ने कंगना को जमकर बुरा-भला कहा है।
99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है- कंगना
कंगना ने कहा, “उनका वीडियो दिल दहलाने वाला है। शादी जब तक हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ी हुई है, तब तक ठीक है, लेकिन जो इसमें साम्यवाद, समाजवाद और एक तरह से नारीवाद का कीड़ा है, वो दिक्कत वाली बात है।”
उन्होंने आगे कहा, “एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे नहीं झुठला सकते। 99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती हैं।”
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
-
नेशनल2 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
प्रादेशिक2 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
नेशनल2 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
राजनीति3 days ago
78 साल की हुई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने दी बधाई
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भागे