Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

#MeToo: एक्ट्रेस का सनसनीखेज खुलासा, ‘उसने मुझे बिस्तर पर धक्का दिया और मेरी पैंट उतार दी’

Published

on

#MeToo

Loading

नई दिल्ली। भारत में #MeToo मूवमेंट के जरिए महिलाएं अब खुलकर अपने साथ हुए उत्पीड़न पर अपनी बात दुनिया के सामने रख रही हैं। बॉलीवुड में तनुश्री दत्ता द्वारा शुरु किए गए इस मूवमेंट के बाद से अब तक कई अभिनेत्रियां इंडस्ट्री के नामचीन लोगों पर आरोप लगा चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है।

एक्ट्रेस कृतिका शर्मा ने कास्टिंग डायरेक्टर विकी सिदाना को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं। जूम टीवी को दिए गए इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ पांच साल पहले हुई घटना के बारे में बताया।

कृतिका ने बताया, ‘वह 2013 में एक ऑडिशन के सिलसिले में विकी सिदाना से मिलने गई थीं। चुने जाने के बाद उन्हें बुलाया गया था। यह सब जल्दबाजी में हुआ और वह फाइनल नहीं थीं तो उन्हें अपना टिकट बुक करवाने और रहने की व्यवस्था करने को कहा गया। उन्होंने टिकट बुक कर लिया लेकिन रहने के लिए विक्की सिदाना के ऑफिस से मदद मांगी। लगाने वाली …

इस सिलसिले में जो महिला मेरे टच में थी उसने बताया कि उसने विकी से बात की है वह कुछ न कुछ इंतजाम कर देंगे। कृतिका के मुताबिक उन्होंने विकी को फोन किया तो उन्होंने कहा कि मेरी कई फीमेल फ्रेंड्स हैं तो मैं तुम्हारी व्यवस्था कर दूंगा।’

उन्होंने बताया, ‘मुंबई पहुंचने के बाद वह विकी के ऑफिस गईं तो उन्होंने पहला सवाल किया, ‘अगर मैं तेरी हेल्प करता हूं तो मुझे क्या मिलेगा?’ कृतिका ने बताया कि वह समझ गईं कि वह क्या कहना चाहते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, ‘जाहिर सी बात है कि अगर इंडस्ट्री में मेरा नाम हो गया तो लोग कहेंगे कि आपने मुझे कास्ट किया था।’ इस पर विकी ने जवाब दिया, ’’तू इसकी चिंता मत कर, मेरा नाम पहले से ही बहुत है, उसको भूल जा- तू मुझे ये बता कि मेरे लिए क्या कर सकती है।’’

कृतिका के बताया कि इसके बाद विकी ने उनसे कहा कि उन्होंने एक दोस्त से बात की थी वो इस समय बाहर है और एक दोस्त शेयर करना नहीं चाहती। इसके बाद विकी ने कहा कि वह शादीशुदा है वो चाहे तो उसके यहां रुक सकती है। कृतिका ने बताया कि उनकी बीवी वहां होंगी यह सोचकर वो वहां रुकने चली गईं।

लेकिन विकी ने रास्ते में ही रंग दिखाने शुरु कर दिए और उन पर भद्दे कमेंट्स करने लगा। इसके बाद कुछ दूरी पर कार से उन्हें उतार कर कहा कि उनकी पत्नी उसे लेने आ जाएगी। घर पहुंचने के बाद भी वह अपनी हरकतों से  बाज न आया और अपनी पत्नी से बचकर भद्दे इशारे करता रहा। इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे राहुल मोदी (उस वक्त लव रंजन के असिस्टेंट थे) से मिलवाने की बात कही और उनका रेप किया।

कृतिका ने बताया कि ‘वह मीटिंग के बहाने एक घर में ले गए। वहां पहुंचते ही विकी ने घर के दरवाजे बंद किए और उन्हें बिस्तर पर धक्का देकर, उनका पैंट उतार दिया। इसके बाद वह गिड़गिड़ाती रहीं लेकिन वह जबरदस्ती करने लगे। आखिर में अचानक उन्हें पता नहीं क्या याद आया वह पीछे हट गए। और बोले, ‘ऑटो लेकर चली जा फ्लाइट है तेरा तो।’

प्रादेशिक

फिर मुसीबत में एल्विश यादव, HIBOX APP नामक कंपनी ने किया करोड़ों का फ्रॉड, यूट्यूबर ने किया था प्रमोट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HIBOX APP से जुड़े धोखाधड़ी मामले में एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। साइबर सेल यानी IFSO यूनिट ने इस धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के चार बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपये भी सीज किए गए हैं। इस एप्लीकेशन में आरोपी निवेशकों को गारंटेड रिटर्न देने का लालच देते थे।

इस मामले में कुल 151 शिकायतें मिली थी और लगभग 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स / यूट्यूबर्स जिन्होंने ऐप को प्रमोट किया उन्हें नोटिस जारी किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी जिसकी पहचान जे. शिवराम के रूप में हुई है उसने इस हाइबॉक्स एप्लीकेशन के जरिये करीब तीस हजार लोगों को ठगा है। आरोपी निवेशकों को जमा की गई रकम पर 1 परसेंट से लेकर 5 परसेंट तक का दैनिक ब्याज देने का वादा किया था।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस धोखाधड़ी में निवेशकों को 1% से 5% तक की दैनिक ब्याज दर के झूठे लालच देकर ज्यादा रिटर्न का वादा किया गया था। कई पीड़ितों को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने इस ऐप में निवेश करने के लिए इंस्पायर किया था।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश14 mins ago

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत 10 मजदूरों की मौत 3 घायल

नेशनल35 mins ago

राजधानी दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ के ड्रग्स, दाउद गिरोह से भी खंगाले जा रहे हैं लिंक

अन्तर्राष्ट्रीय18 hours ago

इजरायल सेना की एक और बड़ी सफलता, हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया

उत्तर प्रदेश18 hours ago

मैनपुरी में नाभि चूसकर पथरी निकालता था बाबा, दर्जनों लोग आते हैं इलाज कराने

प्रादेशिक19 hours ago

फिर मुसीबत में एल्विश यादव, HIBOX APP नामक कंपनी ने किया करोड़ों का फ्रॉड, यूट्यूबर ने किया था प्रमोट

Trending