बिजनेस
एयरटेल ने प्रीपेड इंटरनेट दरों में कटौती की
नई दिल्ली| देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपनी प्रीपेड मोबाइल इंटरनेट दरों में कटौती करते हुए 67 फीसदी अतिरिक्त डाटा का लाभ देने की घोषणा की है। नई दरों के अनुसार, 655 रुपये के मासिक पैक के अंतर्गत 5 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा, जबकि पहले इस पैक में 3 जीबी डाटा ही मिलता था।
वहीं 455 रुपये के मासिक पैक के अंतर्गत कंपनी 2 जीबी की जगह अब 3 जीबी 3जी/4जी डाटा प्रदान करेगी। 25 रुपये के 2जी पैक में 45 फीसदी अतिरिक्त डाटा प्रदान करते हुए 100 एमबी से बढ़ाकर 145 एमबी कर दिया गया है।
2 रुपये प्रतिदिन के 2जी पैक में अतिरिक्त डाटा प्रदान करते हुए इसे 30 एमबी से बढ़ाकर 48 एमबी कर दिया गया है।
कंपनी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “मासिक 3जी/4जी पैक में अतिरिक्त डाटा का लाभ देने से मौजूदा ग्राहकों में डाटा की खपत बढ़ेगी। वहीं सैचेट पैकों पर दी गई छूट पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को प्रोत्साहित करेगी।”
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
गुजरात3 days ago
गुजरात में पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, जानें किस तरह लोगों को उतारा था मौत के घाट
-
प्रादेशिक3 days ago
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
-
खेल-कूद2 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
गुजरात2 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
नेशनल2 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला