Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अखिलेश यादव ने कसा बीजेपी पर तंज, बोले-आपराधिक इतिहास वाले 99 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने अब तक आपराधिक इतिहास वाले 99 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा, भाजपा शतक बनाने से चूक गई। उन्होंने 99 अपराधियों को टिकट दिया है।

अपराधियों के मुद्दे पर सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेजी से बढ़ती जा रही है। भाजपा जहां अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाती रही है, वहीं अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के खिलाफ मामलों की संख्या जानने की मांग करके विवाद को बढ़ा दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में अपने दौरों के दौरान कहा है कि अगर सपा सत्ता में आती है तो राज्य में अपराधियों का राज होगा। इस बीच, योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब वह विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में लौटेंगे, तो वह अपराधियों के खिलाफ अपनी बुलडोजर नीतियों को जारी रखेंगे।

नेशनल

केजरीवाल का बड़ा एलान- चुनाव के बाद महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रु

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संथापक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये के बजाय 2100 रुपये आएंगे। इसके लिए कल से ही रजिस्ट्रेन शुरू हो जाएंगे।

केजरीवाल ने महिलाओं से अपील की कि पूरी ताकत लगाओ कि 60 से ऊपर सीटें आएं नहीं तो ये भाजपा वाले सरकार नहीं बनने देंगे।
दिल्ली सरकार द्वारा गत मार्च में पेश किए गए 24-25 के बजट में इस योजना की घोषणा की गई की। उसमें एक हजार रुपये प्रति माह का प्रविधान था, जिसे कैबिनेट ने आज पास कर दिया।

इसके लिए कल से पंजीकरण शुरू होगा। केजरीवाल ने कहा कि अभी चुनाव है पैसा नहीं मिल पाएगा, मगर चुनाव बाद जब पैसा मिलेगा तो एक हजार नहीं 2100 मिलेंगे। इसी योजना में यह दूसरी घोषणा है। उनके अनुसार, कुछ महिलाओं ने उनसे कहा है कि एक हजार रुपये कम हैं।

Continue Reading

Trending