उत्तर प्रदेश
अखिलेश यादव ने कहा- बापू ने ग्रामीण भारत को जगाया, उनके दिखाए रास्ते पर चले
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गांधी जयंती पर सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा आज जब हम बापू जी को याद कर रहे है तो उनके दिखाए रास्ते पर चले। उन्होंने सेवा का रास्ता दिखाया और बताया कि इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी पाया जा सकता है।
अखिलेश यादव ने कहा राष्ट्रपिता बापू ने भारत के लोगो को खास कर ग्रामीण भारत को जगाया। जब तक हम खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा नही देगे तब तक देश व प्रदेश स्वावलंबी नही बन सकता। नेता जी यही पर मुझे पहली बार खादी आश्रम लेकर आये और कुर्ता पहनने का मौका दिया तब से आज तक हमने कोई दूसरा कपड़ा नही पहना।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में 4 करोड़ की अफीम बरामद, चार तस्कर भी गिरफ्तार
पीएम मोदी ने लॉन्च की 5जी सेवा, 10 सेकंड में डाउनलोड होगी 2 घंटे की मूवी
5 जी पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव न कहा गांधी जी इसी लिए संघर्ष करते रहे। आज जिन कम्पनियो ने 5 जी लांच किया है, उस कम्पनी में गांवों के कितने लोगों को रोजगार मिलेगा। आज जिन कम्पनियो को 5 जी का लगाने का मौका दिया गया वो कम्पनी पहले से ही मुनाफे पर है।
उन्होंने कहा खादी को पहनाना और गांधी जी के रास्तों में चलना आदर्श है। खादी ग्रामोउधोग को बढ़ावा दिया जाए। सरकार में हम लोग नही है पर सदन में सरकार को याद दिलाते रहेंगे और ज्यादा से ज्यादा छूट मिले इसके लिए सरकार को बताते रहेंगे।
अखिलेश ने कहा ग्रामीण इलाकों में टैक्टर का इस्तेमाल करते है। यूपी की कई जगह में घटनाएं हुई और जो हादसा कानपुर में हुआ, वह बहुत दु:खद है। लोगों से अपील करता हूं कि जब टैक्टर से चले तो स्पीड कम रहे। सरकार से अपील है कि सरकार ज्यादा से ज्यादा मदद करे।
सपा की मांग है कि कानपुर में हुई घटना में मृतक परिवारों को 50-50 लाख की आर्थिक मदद करे। बीजेपी को जान लेना चाहिए कि यूपी बिहार ने सरकार बनाई है तो बड़ा इंवेसमेन्ट क्यो नही आ रहा है। मुझे उम्मीद है कि विदेश सीएम खुद जाए और दुनिया किसके विकास देख सकेंगे। जब ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसा लिया जाएगा तो सड़क के गड्ढे कैसे भरेंगे
उत्तर प्रदेश
बीजेपी का आरोप, संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं
लखनऊ। संभल में बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद जमकर राजनीति हो रही है। एक ओर विरोधी दल इस हिंसा के लिए योगी सरकार और बीजेपी को जिम्मेदार बता रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी सपा नेताओं को जिम्मेदार बता रही है। इस हिंसा में मारे गए पांच लोगों के अलावा पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी कोशिश कर रही है।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दल जो राजनीति कर रहे हैं, वह उचित नहीं है। हमारी प्रतिबद्धता शांति स्थापित करने को लेकर है। न्यायालय में इसका मामला विचाराधीन है। जो भी निर्णय होगा, उसका हम अनुपालन करेंगे। रविवार को न्यायिक आयोग ने इलाके का जायजा लिया, अपनी रिपोर्ट में वो जो भी कहेंगे, हम उसकी निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।
सरकार किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं देगी।” विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के लोग सिर्फ वोटों की फसल काटने के लिए इस प्रकार की बात कर रहे हैं। हम हर स्थिति में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं और किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं मिलने वाली है।” बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता वहां पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, प्रशासन ने जिले में बाहरी लोगों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
नेताओं के संभल जाने की सूचना पर पुलिस ने टोल प्लाजा पर मुस्तैदी बढ़ा दी है। वहीं, एक दिन पहले हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की टीम रविवार को कोतवाली परिसर पहुंची थी। हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में टीम ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौजूदा हालात का जायजा लिया। आयोग की टीम ने शाही जामा मस्जिद में पहुंचकर वहां की स्थिति का भी जायजा लिया।
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
गुजरात3 days ago
गुजरात में पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, जानें किस तरह लोगों को उतारा था मौत के घाट
-
नेशनल2 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
प्रादेशिक3 days ago
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल से की मुलाकात
-
खेल-कूद2 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
गुजरात2 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर