ऑफ़बीट
AKK रिपोर्ट: कहीं आपने भी तो धूमिल नहीं कर दी आजादी के मतवाले भगत सिंह की स्मृतियां?
ये दिल उन्हे तहे-ए-दिल से सलाम करता है
जो अपना लहू इस वतन को कुर्बान करता है
कभी भगत कभी खुदीराम तो कभी राजगुरु, सुखदेव जैसा क्रांतिकारी बन
मुश्किल राहों पर भी वो डटकर दुश्मन पे वार करता है
खुद मिटकर वो रोशन जहां करता है
उगता हुआ सूरज भी सबसे पहले उसे प्रणाम करता है- (चारू खरे )
आज देशभर में जोरों-शोरों से भगत सिंह की ११०वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। खबरों में जितना महत्व भगत सिंह को दिया जा रहा है, भगत सिंह को उनकी जयंती पर नमन करने के लिए उतना ही महत्व पीएम मोदी को भी दिया जा रहा है। काश ये महत्व अगर उन्हें हर रोज दिया जाता तो आज उनकी विस्मृतियाँ किन्हीं कोनों में धूल न खा रही होती।
आजादी का वो मतवाला जो सिर्फ अपने दिलों दिमाग की सुनता था। उसका जन्म 27 सितंबर, 1907 को लायलपुर ज़िले के बंगा में (अब पाकिस्तान में) हुआ था। उनका पैतृक गांव खट्कड़ कलाँ है जो पंजाब, भारत में है। उनके पिता का नाम किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती था। भगत सिंह का परिवार एक आर्य-समाजी सिख परिवार था। भगत सिंह करतार सिंह सराभा और लाला लाजपत राय से अत्याधिक प्रभावित रहे।
जिस उम्र में आज के युवा अपनी जिंदगी हाथ में स्मार्टफ़ोन और कान में ईयरफोन लगा कर बिता देते है उस उम्र में इस युवा ने अपने खेतों में चाचा अजित सिंह के साथ बंदूके बोना शुरू कर दी थी। आज भी उनकी स्मृतियों का वो वाकया याद आता है जब चाचा अजित सिंह ने भगत से पूछा था- बेटा तुम रोज बंदूके जमीं में क्यों बोते हो।
कहते हैं ‘पूत के पांव पालने में ही दिखाई पड़ जाते हैं’।
पांच वर्ष की बाल अवस्था में ही भगतसिंह के खेल भी अनोखे थे। वह अपने साथियों को दो टोलियों में बांट देता था और वे परस्पर एक-दूसरे पर आक्रमण करके युद्ध का अभ्यास किया करते। भगतसिंह के हर कार्य में उसके वीर, धीर और निर्भीक होने का आभास मिलता था।
चाचा के इस सवाल पर वो मुस्कुराए और बोले- चाचा मैं इन ढेर सारी बंदूकों से इन अंग्रेजों का सफाया कर अपनी मातृभूमि की रक्षा करूँगा उनके इस जवाब ने चाचा अजित को भी चकित कर दिया अब तो वो भी ये बात समझ चुके थे कि भगत सिंह की सच्ची देशभक्ति के आगे उनकी छोटी उम्र का कोई मोल नहीं रह गया था।
उनके चाचा सरदार अजित सिंह ने भारतीय देशभक्त संघ की स्थापना की थी। अजित सिंह के खिलाफ 22 मामले दर्ज हो चुके थे जिसके कारण वो ईरान पलायन के लिए मजबूर हो गए। उनके परिवार ग़दर पार्टी के समर्थक थे और इसी कारण से बचपन से ही भगत सिंह के दिल में देश भक्ति की भावना उत्पन्न हो गयी।
13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिंह के बाल मन पर बड़ा गहरा प्रभाव डाला। उनका मन इस अमानवीय कृत्य को देख देश को स्वतंत्र करवाने की सोचने लगा। भगत सिंह ने चंद्रशेखर आज़ाद के साथ मिलकर क्रांतिकारी संगठन तैयार किया।
लाहौर षड़यंत्र मामले में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को फांसी की सज़ा सुनाई गई और बटुकेश्वर दत्त को आजीवन कारावास दिया गया। भगत सिंह को 23 मार्च, 1931 की शाम सात बजे सुखदेव और राजगुरू के साथ फांसी पर लटका दिया गया। तीनों ने हंसते-हँसते देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया और हम सबको अलविदा कह गए।
भगत सिंह नास्तिक थे वो भगवान में विश्वास नहीं रखते थे द पीपल” में 27 सितम्बर 1931 के अंक में प्रकाशित अंक में भगतसिंह ने ईश्वर के बारे में अनेक तर्क किए हैं। इसमें सामाजिक परिस्थितियों का भी विश्लेषण किया गया है।
खैर मुद्दा ये नहीं है कि भगत सिंह ने इस देश को क्या दिया मुद्दा तो ये है की हम उन्हें और उनकी यादों को क्या दे रहे है? क्या आज का युवा उनके द्वारा दिए गए त्यागों से परिचित है? क्या हम और आप उन्हे उतना ही सम्मान दे रहे है जितने के वो हकदार है?
अगर ये सवाल आप खुद से करें तो शायद जवाब ‘न’ ही होगा क्योंकि सच तो भगत सिंह पर आधारित फिल्म के उस फ़िल्मी डायलाग में छिपा है जिसमें भगत सिंह की भूमिका निभाने वाले भगत सिंह कहते है- ‘ आज ये अंग्रेज हमारे देश को खटमल की तरह चूस रहे है कल इस देश में जो भी सत्ता की गद्दी संभालेगा वो हर कोई इस देश को बर्बादी की राह पर ले जाएगा।
वैसे तो कहने को यह एक फ़िल्मी डायलाग है पर इस डायलाग में छिपी सच की मात्रा का आंकलन हम स्वं ही कर सकते है।
गुजारिश तो बस अब इतनी है कि आज का युवा ऐसे लोगों को देखकर इन क्रांतिकारियों के त्याग, बलिदान, आत्मसमर्पण की स्मृतियों को धूमिल न करें
“उसे यह फ़िक्र है हरदम,
नया तर्जे-जफ़ा क्या है?
हमें यह शौक देखें,
सितम की इंतहा क्या है?- भगत सिंह
इन्कलाब जिंदाबाद
(by charu khare)
ऑफ़बीट
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट
पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट मैच में आज को दूसरे दिन का खेल जारी है। इस मैच का आयोजन पर्थ स्थित ऑप्टस स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। इन दोनों के बीच ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शुभारंभ है और दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।
मैच में टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की पारी 150 रनों पर समाप्त हो गई है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ही ऑलआउट हो गई वहीं भारत ने 46 रनों की लीड ले ली। भारत की दूसरी पारी जारी है। फिलहाल यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (IND vs AUS 1st Test Playing XI)
भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत