मुख्य समाचार
अक्षय कुमार ऐसे बने 2.0 के सुपर विलेन, मेकिंग वीडियो आपको कर देगा हैरान
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर साइंस फिक्शन फ़िल्म 2.0 आगामी 29 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। इस फ़िल्म की सबसे खास बात अक्षय कुमार का मेकअप है जिसके बारे में जानने को फैन्स काफी उत्सुक हैं।
अक्षय कुमार का एक लुक तैयार करने में कई टेक्नोलॉजी के अलावा घंटों मेहनत करनी पड़ी। अक्षय कुमार का निगेटिव किरदार काफी डरावना बनाया गया है, वह एक चील (eagle) के रूप में दिखाई देंगे।
My look in #2Point0 is nothing short of a technological wonder! Watch to know how it was brought to life.@2Point0Movie @shankarshanmugh @DharmaMovies @LycaProductions #2Point0FromNov29 pic.twitter.com/NfUfUPb2L1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 16, 2018
इस वीडियो में देखा गया कि कई तकनीकी का इस्तेमाल करके अक्षय कुमार के लुक को तैयार किया गया। मेकअप आर्टिस्ट से लेकर प्लास्टर ऑफ पेरिस तक, हर तरह से घंटों मेहनत की गई तब जाकर एक लुक तैयार किया गया।
फिलहाल LYCA प्रोडक्शन्स ने भी इसका वीडियो अपने यूट्यूब पर अपलोड किया है, जिसे 14 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम से इसे 18 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।
Even a mammoth task can be achieved if you have an exceptional team…EFFORT UNLIMITED from the Team of #2Point0 – https://t.co/zXH4PNrueE
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 2, 2018
शंकर निर्देशित इस फ़िल्म में अक्षय कुमार एक सिरफिरे साइंटिस्ट का रोल निभा रहे हैं, जो मोबाइल फोन टॉवर से पर्यावरण को होने वाले ख़तरों के ख़िलाफ़ एक अलग तरह की जंग छेड़ देता है। यह रजनीकांत की फ़िल्म एंधीरन का सीक्वल है, जिसमें रजनी ने वैज्ञानिक डॉ. वसीगरन और अत्याधुनिक रोबोट चिट्टी का रोल निभाया था।
इस फिल्म में सुपरस्टार कमल हासन, आमिर ख़ान, नील नितिन मुकेश, रितिक रोशन और हॉलीवुड एक्शन स्टार अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर भी शामिल हैं। अर्नोल्ड ने फ़िल्म के लिए काफ़ी बड़ी रकम फीस के तौर पर मांगी थी।
नेशनल
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!
इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
नेशनल3 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
मनोरंजन3 days ago
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास का एलान कर फैंस को चौंकाया, समर्थन के लिए लोगों को बोला थैंक्स
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीजेपी का आरोप, संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं
-
राजनीति3 days ago
शिक्षक से नेता बने अवध ओझा
-
उत्तराखंड3 days ago
भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड की महिलाओं के खाते में जल्द भेजी जाएगी मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त
-
प्रादेशिक3 days ago
हिमाचल में जिला, उपमंडल और पंचायत स्तर पर उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित आधुनिक पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे: सीएम सुक्खू