Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका विमान हादसे में सभी 67 यात्रियों की मौत, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताया गहरा दुःख

Published

on

Loading

वाशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे सभी 67 यात्रियों की मौत हो गई। मौत की पुष्टि आधकारिक तौर पर भी कर दी गई है। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह एक भयावाह स्थिति है जिसे रोका जाना चाहिए था, ये अच्छा नहीं है। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा है, जिसके चलते बचाव अभियान को अब शवों की बरामदगी के अभियान में बदला जा रहा है। हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

परिवहन सचिव सीन डफी ने बताया कि हादसे की रात मौसम पूरी तरह साफ था और विमान व हेलीकॉप्टर दोनों के मार्ग सामान्य थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि विमानों और नियंत्रण टावर के बीच संचार प्रणाली में कोई दिक्कत नहीं आई थी। अधिकारियों के अनुसार, अब तक की जांच में किसी तकनीकी खराबी के संकेत नहीं मिले हैं। घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है। साथ ही, ट्रंप ने हेलिकॉप्टर के पायलट की भूमिका पर सवाल उठाते हुए जांच की जरूरत बताई है। इसके अलावा, उन्होंने हादसे के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडेन की नियुक्ति नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।

आपको बता दें कि वाशिंगटन डीसी के रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक बड़ा हादसा तब हुआ, जब अमेरिकन एयरलाइंस का एक क्षेत्रीय जेट अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस टक्कर के बाद दोनों विमान संतुलन खो बैठे और पोटोमैक नदी में जा गिरे।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

जेलेंस्की का बड़ा एलान, कहा- यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मिले तो राष्ट्रपति पद छोड़ दूंगा

Published

on

Loading

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। जेलेंस्की ने कहा कि देश में शांति के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। जेलेंस्की ने कहा कि मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं लेकिन इसके बदले में यूक्रेन को उत्तरी अटलांटिक संधि गठबंधन (नाटो) की सदस्यता मिलनी चाहिए।

कीव स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के अध्यक्ष टिमोफी मायलोवानोव ने यूक्रेन में बीबीसी न्यूज के एक सवाल का जवाब देते हुए जेलेंस्की का एक वीडियो साझा किया। जेलेंस्की ने कहा कि उनका ध्यान आज यूक्रेन की सुरक्षा पर है और वे दशकों तक सत्ता में नहीं रहेंगे।

एक्स बाय मायलोवानोव पर साझा की गई पोस्ट के अनुसार, जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या वे शांति के लिए पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। जवाब में जेलेंस्की ने कहा, मैं शांति के लिए पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। अगर शांति नहीं है, तो मैं यूक्रेन के लिए नाटो के बदले पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। मैं यहां और आज यूक्रेन की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और दशकों तक सत्ता में नहीं रहना चाहता।

Continue Reading

Trending