Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

हनीमून मनाने पर मिलेगा 70 लाख रुपए का इनाम, बस वाइफ को माननी होगी…

Published

on

Loading

आज के दौर में शादी के बाद लोग हनीमून जाते ही जाते है। ऐसे में अगर आपको कोई हनीमून मनाने के लिए रुपए दे। जी हां, एक होटल हनीमून मनाने के लिए कोई 70 लाख का इनाम मिल सकता, लेकिन इसके लिए एक शर्त है।

दरअसल, इजराइल के इस होटल ने अपने मेहमानों के लिए एक ऑफर निकाला है। आपको 70 लाख का इनाम तब मिलेगा, जब उस शख्स कि वाइफ प्रेग्नेंट होगी। इसके लिए इस होटल में एक डॉक्टर रहेगा, जो इस बात की पुष्टि करेगा कि आप पहले से प्रेग्नेंट तो नहीं हैं। इसके बाद वह यह तय करेगा कि आप होटल में आने के बाद प्रेग्नेंट हुई या नहीं।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

आपको बता दें, अगर डॉक्टर आपके सही समय पर प्रेग्नेंट होने की पुष्टि कर देता है। तो आपको होटल से ये इनाम मिल जाएगा और होटल की ओर से ही आपकी ट्रिप का पूरा खर्चा उठाया जाएगा।

गौरतलब है कि होटल ये ऑफर को चार साल में एक बार देता है। होटल मालिक का कहना है कि ऐसी डील मार्केटिंग स्ट्रैटिजी के तहत ही दी जाती है, इससे काफी लोगों को फायदा होता है और हमारा होटल भी फुल रहता है। लोगों का कहना है कि इससे उनके हनीमून का मजा दोगुना हो जाता है। ऐसे में लोगों को बेहद आकर्षित करते हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

SCO SUMMIT : पाकिस्तान के लिए आज रवाना होंगे विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर, 24 घंटे से भी कम रुकेंगे

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचने वाले हैं. पिछले कई वर्षों से दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में जारी तनाव के बीच भारत की ओर से पाकिस्तान की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी.

15 – 16 अक्टूबर को होगी बैठक

इस्लामाबाद पहुंचने के तुरंत बाद विदेश मंत्री जयशंकर एससीओ सदस्य देशों के स्वागत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मेजबानी में आयोजित स्वागत भोज में शामिल होंगे. दोनों पक्षों ने एससीओ शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन से इतर जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के बीच किसी भी द्विपक्षीय वार्ता से इनकार किया है.

भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा करेंगे, जबकि कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकवाद को लेकर दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में अब भी बर्फ जमी है. ऐसी जानकारी है कि डॉ जयशंकर पाकिस्तान में 24 घंटे से भी कम समय रुकेंगे. पाकिस्तान एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक की मेजबानी कर रहा है जो 15 और 16 अक्टूबर को होगी.

पकिस्तान की यात्रा करने वाली आखिरी विदेश मंत्री थी सुषमा स्वराज

पाकिस्तान की यात्रा करने वाली भारत की आखिरी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थीं. उन्होंने अफगानिस्तान पर एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिसंबर 2015 में इस्लामाबाद की यात्रा की थी. पाकिस्तान ने एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया था.

 

Continue Reading

Trending