Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

NASA ने शेयर की अद्भुत तस्वीर, एक ही फ्रेम में हैं पृथ्वी और चंद्रमा

Published

on

nasa picture

Loading

वाशिंगटन। सोशल मीडिया पर अंतरिक्ष की एक अद्भुत तस्वीर वायरल हो रही है। यह फोटो ‘ओरायन स्पेसक्राफ्ट’ ने खींची है, जिसे NASA (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इसमें हम पृथ्वी और चंद्रमा को एक ही फ्रेम में साफ देख सकते हैं। ‘नासा’ ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- आर्टेमिस 1 मिशन के तहत यह स्पेसक्राफ्ट मंगलवार को पृथ्वी से सबसे अधिकतम दूरी तक पहुंच गया। स्पेसक्राफ्ट ने करीब 4.3 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर ली है।

यह भी पढ़ें

स्वदेशी Rocket Vikram-S अंतरिक्ष में रवाना, पीएम मोदी ने दी बधाई

एचएसआरपी नंबर प्लेट के इस्तेमाल से अपराधों पर लग सकता है अंकुश: डीसीपी (ट्रैफिक) रईस अख़्तर

इस फोटो ने कर दिया लोगों को हैरान

यह तस्वीर इंस्टाग्राम पेज nasajohnson से मंगलवार, 29 नवंबर को शेयर की गई। उन्होंने कैप्शन में लिखा- शानदार नजारा। ओरायन ने आज दोपहर 3:08 सीटी पर एक और कमाल कर दिया। वह अंतरिक्ष यान ‘आर्टेमिस 1’ मिशन के दौरान 268,000 मील से अधिक की यात्रा कर पृथ्वी से सबसे दूर पहुंच गया!

इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 22 हजार से अधिक लाइक्स और सैकड़ों प्रतिक्रिया मिल चुके हैं। यूजर्स इस दृश्य को देखकर हैरान है। क्योंकि पहले की तस्वीरों में उन्होंने चंद्रमा से पृथ्वी को देखा था लेकिन इस बार दोनों को एक ही फ्रेम में देखना बड़ा ही अद्भुत रहा।

nasa picture, Amazing picture shared by NASA, Earth and Moon are in the same frame, nasa Amazing picture,

Continue Reading

Success Story

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending