Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पूरी तरह खत्म नहीं हुआ कोरोना संक्रमण, टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का करें पालनः अमित मोहन प्रसाद

Published

on

Loading

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है।

गत एक दिन में कुल 2,28,158 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें 01 लाख 18 हजार 141 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्ट जनपदों से भेजे गये। प्रदेश में अब तक कुल 5,93,31,655 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 93 नये मामले आए हैं।

प्रदेश में 01 मार्च, 2021 को 100 से कम मामले कोविड संक्रमण के थे। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 218 लोग तथा अब तक कुल 16,82,130 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 2,032 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 1432 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिविटी दर 0.04 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान डब्लू0एच0ओ0 के मानक पाजिटिव दर 05 प्रतिशत से कम रखने में उत्तर प्रदेश सफल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,53,030 घरों के 17,23,50,858 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया।

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में 8,65,224 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी है। पहली डोज 2,84,82,688 लोगों को तथा दूसरी डोज 50,12,080 लोगों को तथा अब तक कुल 3,34,94,768 डोजें लगायी गयी हैं। सभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण का पालन करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत

Published

on

Loading

हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू कंटेनर ने सवारियों से भरी टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में सवार सभी लोग हाथरस के गांव कुमराई से एटा के गांव नगला इमलिया जा रहे थे।

बता दें कि चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई गांव निवासी करीब 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के नगला इमलिया गांव निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने के लिए जा रहे थे, तभी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग के पास जैतपुर गांव में कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक कई पलटते हुए खड्डे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिले के अन्य अधिकारी हादसे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

Continue Reading

Trending