Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सरकार के दवाब से मुक्त विवेचना हेतु याचिका

Published

on

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर, दवाब मुक्त विवेचना हेतु याचिका, इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच, ईओडब्ल्यू

Loading

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर, दवाब मुक्त विवेचना हेतु याचिका, इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच, ईओडब्ल्यू

amitabh thakur

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने ईओडब्ल्यू द्वारा उनके खिलाफ चल रही आय से अधिक संपत्ति मामले की विवेचना में राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करने हेतु इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच में याचिका दायर किया है।

याचिका में कहा गया है कि गोपन विभाग के शासनादेश दिनांक 30 अक्टूबर 2006 के अनुसार ईओडब्ल्यू जाँच के बाद अपनी आख्या गोपन विभाग को भेजता है और शासन की अनुमति के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाती है

जो कानूनी रूप से पूरी तरह गलत है क्योंकि दंड प्रक्रिया संहिता के अनुसार विवेचना करने का सारा दारोमदार और अधिकार सम्बंधित पुलिस अफसरों का होता है।

अमिताभ ने याचिका में कहा है कि यदि सीआरपीसी के खिलाफ प्रचलित यह व्यवस्था रद्द कर दी जाती है तो उन्हें निश्चित न्याय मिलेगा क्योंकि सरकार का गलत दवाब हटने पर ईओडब्ल्यू द्वारा सही कार्यवाही करने की सम्भावना बढ़ जायेगी।

 

उत्तर प्रदेश

दीपोत्सव में झारखंड से दीप जलाने पहुंचेंगे 150 आदिवासी

Published

on

Loading

अयोध्या। योगी सरकार के आठवें दीपोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रशासनिक खेमे के अलावा डॉ राम मनोहर लोहिया विवि ने भी इस दिशा में युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। इस बार दीपोत्सव कुछ खास ही होने वाला है। इसमें झारखंड के 150 आदिवासी भी दीप जलाने के लिए पहुंच रहे हैं। यह आदिवासी स्वयंसेवक के रूप में घाटों पर जुटेंगे। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में 2017 से राम की पैड़ी पर दीपोत्सव की शुरुआत हुई थी। उसके बाद से यहां दीपोत्कीसव के जरिए प्रतिवर्ष नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। ऐसे में, इस बार मुख्यमंत्री ने 25 लाख दीये जलाने का ऐलान किया है जिसके लिए 28 लाख दीपों को सरयू नदी के किनारे तटों पर बिछाया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अयोध्या नगरी को सजाने के काम शुरू कर दिया गया है।

10 हजार स्थानीय नागरिकों को भी मिलेगा मौका

राम की पैड़ी पर इस बार स्थानीय नागरिकों को भी शामिल करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए वहां पर चौड़े-चौड़े पलेटफॉर्म वाली सीढियां बनाई जा रही हैं, जो बिल्कुल स्टेडियम की तरह है।

बढ़ाई गई घाटों की संख्या, 51 से हुए 55

इस बार दीयो की संख्या बढ़ते ही घाटों की संख्या बढ़ा दी गई है। 51 से 55 कर दिया गया है। चौधरी चरण सिंह व भजन संध्या स्थल व अन्य घाटों को दीप जलाने के लिए शामिल किया गया है। वहीं 90 हजार लीटर सरसो के तेल के प्रयोग होने की बात बताई जा रही है।

40 लाख रुई बाती का होगा इस्तेमाल

दीपोत्सव में दीयो की संख्या बढ़ते ही रुई की बाती का इंतजाम भी किया जाने लगा है। बताया जाता है 40 लाख रुई की बाती लगेगी। स्वयंसेवक 25 से राम की पैड़ी के घाटों पर दीये बिछाने का कार्य शुरू कर देंगे।

और भी भव्य होगा दीपोत्सव

दीपोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ एसएस मिश्र ने बताया हमारी तैयारियां तेजी से चल रही है। इस बार श्री राम भव्य महल में विराजमान हुए हैं। इसलिए दीपोत्सव को और भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

Continue Reading

Trending