Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर फैंस को दी जानकारी

Published

on

Loading

मुंबई। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया है। आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है।

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं आप सभी को जानकारी देना चाहती हूं कि मैं आज सुबह ही कोरोना संक्रमित पाई गई हूं। मैं और मेरे परिवार ने सभी एहतियाती उपाय और मेडिकल केयर ले लिए हैं। कृपया चिंता ना करें हम पूरी तरह ठीक हैं। मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआएं करें’।

उधर, आम्रपाली के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही उनके फैंस ट्वीट और कमेंट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

बता दें कि मुंबई में कोरोना की तेज रफ्तार के चलते कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज कोरोना का शिकार हो चुके हैं। इनमें अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, गोविंदा, परेश रावल, मनोज बाजपेई, आमिर खान और वरुण धवन ऐसे नाम हैं जो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमे कार्तिक और रणबीर कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल

मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सैफ अली खान के अटैक के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने घुसपैठिए का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 20 टीमें गठित की थी और मुखबिरों के नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर रही थी। यह संदिग्ध दिखने में हूबहू वैसा ही है, जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। मुंबई डीसीपी का कहना है कि जिस शख्स को लेकर अभी पुलिस स्टेशन लाए हैं। वह हाउस ब्रेकिंग का आरोपी है। उस पर पहले भी हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। जब स्टेशन के भीतर पुलिस गाड़ी से उतारकर आरोपी को ले जा रही थी तो वो पूरी अकड़ में दिखाई दे रहा था। तथाकथित आरोपी के चेहरे पर कतई भी खौफ नजर नहीं आया। फिलहाल आरोपी ठाणे स्टेशन में रखा गया है और यहां पूछताछ की जा सकती है। इसके पहले मुंबई पुलिस ने पुष्टि की कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले में शामिल आरोपी को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। पुलिस को संदेह था कि घटना के बाद संदिग्ध ने सुबह पहली लोकल ट्रेन पकड़ी और वसई विरार की ओर चला गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों ने वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।

एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस की टीमें वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में तलाशी ले रही हैं। इससे पहले आज, मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने सैफ की पीठ से निकाले गए ब्लेड के एक हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि शेष हिस्से को बरामद करने के प्रयास अभी भी जारी हैं। इस बीच, लीलावती अस्पताल ने कहा कि अभिनेता का परिवार और डॉक्टर दिन में बाद में अभिनेता को आईसीयू से सामान्य वार्ड में ले जाने पर फैसला करेंगे।

Continue Reading

Trending