Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

क्लास में मोदी को वोट न देने की अपील करना पड़ा महंगा, सरकारी स्कूल का टीचर गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुजफ्फरनगर। बिहार में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को कक्षा में प्रधानमंत्री मोदी को वोट नहीं देने की अपील करना महंगा पड़ गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार का बयान भी सामने आया है। राकेश ने कहा, ‘जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद टीचर पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।

डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि कुरहनी ब्लॉक के अमरख स्थित सरकारी माध्यमिक विद्यालय के कई छात्रों के परिवार के सदस्यों ने टीचर हरेंद्र रजक के आचरण को उनके संज्ञान में लाया था। डीईओ ने कहा, ‘परिवार के सदस्यों द्वारा एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि टीचर बच्चों से कह रहे थे कि किसी को भी मोदी को वोट नहीं देना चाहिए क्योंकि मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त खाद्यान्न, मुफ्त राशन योजना के तहत वितरित किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘कक्षा के कई लड़कों और लड़कियों ने भी पुष्टि की कि रजक क्लास के अंदर ऐसी बातें कह रहे थे। प्रथम दृष्टया यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है जो किसी भी सरकारी कर्मचारी को किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष या विपक्ष में बोलकर चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश करने से रोकता है। इसलिए आवश्यक कार्रवाई के लिए टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।’

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ मेला स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार बस से टकराई, 10 की मौत, 19 घायल

Published

on

Loading

प्रयागराज। प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां महाकुंभ मेला स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार की बस से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं, इस भीषण एक्सिडेंट में 19 श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

प्रयागराज जिले में यमुना नगर के मेजा थाना अंतर्गत प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बस और बोलरे की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरे सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा से महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। वहीं, हादसे में बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बस में भी श्रद्धालु ही सवार थे और वे मध्य प्रदेश के राजगढ़ जा रहे थे।

DCP यमुनानगर, विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही कार की बस से टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर थाना मेजा के अंतर्गत हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है।

सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है और हादसे पर दुख जताया है। CMO ने अपने X पोस्ट में लिखा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जिले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

Continue Reading

Trending